वाह! 20 लाख से पार हुआ जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

सेहत विभाग के लिए राहत की खबर है। जिले में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 20 लाख से पार हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 07:14 PM (IST)
वाह! 20 लाख से पार हुआ जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
वाह! 20 लाख से पार हुआ जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : सेहत विभाग के लिए राहत की खबर है। जिले में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 20 लाख से पार हो गई है। वहीं, कोविड का प्रकोप भी धीरे धीरे कम होता जा रहा है लेकिन संक्रमितों की मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। सेहत विभाग ने लोगों से अपील की है कि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को कोविड के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती करवाएं।

जिले में दो दिन में कोरोना के 295 केस मिले और सात संक्रमितों ने दम तोड़ा। वीरवार को 92 और बुधवार को 203 कोविड के केस मिले थे। उधर, दो दिन में जिले में लगे कैंपों में कुल 30647 लोगों ने टीका लगवाया। इसी के साथ अब तक जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 20,17,561 हो चुकी है। वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या 445 है, जबकि 15 से 18 साल तक के 2342 किशोरों को टीके लगे।

वीरवार को मिली हुई 1623 कोविड रिपोर्ट में से 92 कोविड के केस सामने आए है। इनमें से पटियाला शहर से 34, नाभा से एक, समाना से दो, राजपुरा से 24, ब्लाक भादसों से तीन, ब्लाक कोली से आठ, ब्लाक हरपालपुर से तीन, ब्लाक कालोमाजरा से चार, दूधनसाधां से छह व ब्लाक शुतराणा से सात कोविड के केस सामने आए। जिसके कारण जिला में कोविड केसों की संख्या 61,298 हो चुकी है। इसके अलावा 341 कोविड के मरीज ठीक होने के बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 58639 है और एक्टिव केसों की संख्या 1435 हो गई है। सेहत विभाग द्वारा 2673 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए गए। अब तक जिला में कोविड जांच संबंधी 11575260 सैंपल लिए जा चुके है।इनमें वे पटियाला के 61,298 कोविड पाजिटिव व 1094532 निगेटिव व करीब 1696 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

वहीं, 15 से 18 साल के किशोरों व 18 प्लस वालों को शुक्रवार को एनेकसी कम्युनिटी सेहत केंद्र माडल टाउन, त्रिपड़ी, राजिदरा अस्पताल, डीएमडब्ल्यू रेलवे अस्पताल, पुलिस लाइन, सरकारी नर्सिंग स्कूल नजदीक माता कौशल्या अस्पताल, मिल्ट्री अस्पताल, ट्रोमा सेंटर सरहिद रोड, शाही नर्सिंग होम नजदीक बस स्टैंड, शिव मंदिर सूल्लर, वारस भवन पंजाबी यूनिवर्सिटी, मल्टीपर्पज स्कूल पासी रोड, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घास मंडी, सरकारी स्कूल 32 नंबर, अनारदाना चौक, विक्टोरिया स्कूल, सरकारी स्मार्ट स्कूल सनोरी गेट, सिविल लाइन स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल त्रिपड़ी, गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब, रवि दास मंदिर रविदास नगर, गोबिद नगर, अमर दर्शन कालोनी, गुरदीप कालोनी, शाही समाधां, रोडी कुड नरैणदास मंदिर, माता कौशल्या अस्पताल, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र सिकलीगर बस्ती, बिशन नगर, आर्य समाज, आनंद नगर बी, सूल्लर, सिटी ब्रांच, यादविदरा कालोनी, जुझार नगर, डिस्पेंसरी दारू कुटिया, प्रताप नगर, समाना के सब डिविजन अस्पताल, गोपाल भवन, वार्ड नंबर 17 व 20, नाभा के सिविल अस्पताल, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के, जसपाल कालोनी, माडल स्कूल सब्जी मंडी, राजपुरा के सिविल अस्पताल, अर्बन प्राइमरी सेहत केंद्र दो, एसबीएस कालोनी, गुलाब नगर, आफिसर कालोनी, आनंद नगर, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा एरिया, शिव मंदिर राजपुरा, एनटीसी स्कूल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, थर्मल प्लांट, सब्जी मंडी, प्राइमरी सेहत केंद्र ब्लाक कोली, भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दूधनसाधां, शुतराणा के तहत आते गांव में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा सभी जगहों पर सेहत कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष से ज्यादा आयु वालों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी