ट्रैफिक पुलिस ने कोविड से बचाव के लिए चलाया अभियान, 500 मास्क बांटे

ट्रैफिक पुलिस राजपुरा प्रभारी करनैल सिंह व एएसआइ गुरबचन सिंह की अगुआई में कोविड-19 को समाप्त करने के लिए चलाई मुहिम मिशन फतेह के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया और 500 लोगों को मास्क वितरित किए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 06:07 PM (IST)
ट्रैफिक पुलिस ने कोविड से बचाव के लिए चलाया अभियान, 500 मास्क बांटे
ट्रैफिक पुलिस ने कोविड से बचाव के लिए चलाया अभियान, 500 मास्क बांटे

संस, राजपुरा (पटियाला) : ट्रैफिक पुलिस राजपुरा प्रभारी करनैल सिंह व एएसआइ गुरबचन सिंह की अगुआई में कोविड-19 को समाप्त करने के लिए चलाई मुहिम मिशन फतेह के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया और 500 लोगों को मास्क वितरित किए। इसके अलावा प्राइवेट बैंक के एरिया मैनेजर रोहित कुमार, ब्रांच मैनेजर अंकित गुप्ता ने ट्रैफिक पुलिस को यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए लोहे से बने 15 बैरिकेड्स दिए। ट्रैफिक पुलिस प्रभारी करनैल सिंह ने कहा कि एसएसपी पटियाला संदीप गर्ग के दिशा-निर्देश पर राजपुरा टाउन ट्रैफिक दफ्तर के बाहर जागरूकता-डे मनाया गया। इसके तहत वाहन चालकों को मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी बनाकर रखने के साथ बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर एएसआइ इकबाल सिंह, हैड कांस्टेबल कुलदीप सिंह, सुखदेव सिंह, गुरशरन सिंह सहित कई अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी