फरवरी में परीक्षा और सीएम जिला के चार स्कूलों में 15 शिक्षकों के पद खाली

शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:12 AM (IST)
फरवरी में परीक्षा और सीएम जिला के चार स्कूलों में 15 शिक्षकों के पद खाली
फरवरी में परीक्षा और सीएम जिला के चार स्कूलों में 15 शिक्षकों के पद खाली

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सरकार की शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्ता पर लाने के तमाम दावों की पोल सीएम जिला के सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी से खुल रही है। फरवरी में फाइनल परीक्षा होने जा रही है और जिला के सरकारी हाई स्कूल बेलूमाजरा, सरकारी हाई स्कूल खानेवाल, सरकारी मिडल स्कूल दयोगढ़ और सरकारी मिडल स्कूल मौलवीवाला में विभिन्न विषयों के अध्यापकों के कुल 15 पद खाली हैं। स्कूलों में गणित और इंग्लिश जैसे महत्वपूर्ण विषय के अध्यापकों के पद खाली होने से एक हजार के लगभग छात्रों का भविष्य भी अंधकार में है। अध्यापकों की गिनती पूरी न होने के कारण स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो रही। एक ओर विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए ईच वन-ब्रिग वन अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों को सरकारी स्कूल छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है। कुल कितनी पोस्टें और कितनी खाली

स्कूल कुल पोस्टें खाली पोस्ट स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ विषय

सरकारी हाई स्कूल बेलूमाजरा 9 5 150 मैथ्स, हिदी, फिजिकल एजुकेशन, स्कूल हेड, कंप्यूटर

सरकारी हाई स्कूल खानेवाल 9 3 350 फिजिकल एजुकेशन, हिदी, आर्ट एंड क्राफ्ट

सरकारी मिडल स्कूल दयोगढ़ 4 2 60 साइंस, हिदी

सरकारी मिडल स्कूल मौलवीवाला 4 2 50 साइंस, मैथ्स आरटीई मुताबिक खानेवाल में दो और अध्यापकों की जरूरत

सेंक्शन पोस्टों के अलावा आरटीई के मुताबिक भी बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूलों में पर्याप्त अध्यापक नहीं हैं। सरकारी हाई स्कूल खानेवाल में विद्यार्थियों की गिनती करीब 350 है और इस हिसाब से स्कूल में इंग्लिश और सामाजिक शिक्षा की एक-एक और पोस्ट क्रिएट होती है। लेकिन अध्यापकों की कमी के चलते यह पोस्टें स्कूल में खाली हैं और आरटीई कानून का पालन न करते हुए एक-एक अध्यापक के सहारे ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। अध्यापकों की कमी ध्यान में, जल्द करेंगे पूरी : डीईओ

डीईओ सेकेंडरी कुलभूषण सिंह बाजवा ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कूलों में अध्यापकों की कमी संबंधी उन्हें पूरी जानकारी है। इस संबंधी जहां कमी को पूरा करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजे जा चुके हैं। वहीं डेपुटेशन पर भी ड्यूटियां लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों की कमी को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी