स्विफ्ट ग्रुप ने गर्ल स्टूडेंट्स रैफरल स्कीम लांच की

स्विफ्ट ग्रुप आफ कालेजिस में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 04:44 PM (IST)
स्विफ्ट ग्रुप ने गर्ल स्टूडेंट्स रैफरल स्कीम लांच की
स्विफ्ट ग्रुप ने गर्ल स्टूडेंट्स रैफरल स्कीम लांच की

संस, राजपुरा (पटियाला) : स्विफ्ट ग्रुप आफ कालेजिस में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। मौके पर स्विफ्ट ग्रुप के प्रमुख डा. गोपाल मुंजाल और सहायक निदेशक डा. मनिदर समेत सभी स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर डा. मुंजाल द्वारा एक योजना गर्ल स्टूडेंट्स रैफरल स्कीम लांच की गई। इसके तहत यदि कोई भी छात्र किसी गर्ल स्टूडेंट को आगे पढ़ने और दाखिले के लिए प्रेरित अथवा रिकमेंड करता है तो उस छात्र को उसकी फीस में सुविधा दी जाएगी। मौके पर पुरुष स्टाफ ने महिला स्टाफ के लिए उनके सम्मान में लंच भी तैयार किया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे को उपहार देकर मनोबल बढ़ाया। गर्ल स्टूडेंट्स को हौसला देने के मकसद से उन्हें कालेज स्टाफ का रोल प्ले करने का मौका दिया गया जिसमें उन्हें स्टाफ के कामों की जानकारी दी गई और कुछ समय के लिए स्टाफ का काम भी दिया गया। डा मुंजाल ने सभी का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी