दस पुलिस स्टेशन के मुंशी बदले

पटियाला जिले के दस पुलिस स्टेशन में तैनात 10 मुलाजिमों को एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल के निर्देशों पर बदल दिया गया है। यह सभी मुलाजिम थाने के मुंशी के तौर पर तैनात थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:07 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:07 AM (IST)
दस पुलिस स्टेशन के मुंशी बदले
दस पुलिस स्टेशन के मुंशी बदले

जागरण संवाददाता, पटियाला :

जिले के दस पुलिस स्टेशन में तैनात 10 मुलाजिमों को एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल के निर्देशों पर बदल दिया गया है। यह सभी मुलाजिम थाने के मुंशी के तौर पर तैनात थे। हवलदार रतनदीप को अर्बन एस्टेट से बदल त्रिपड़ी, इंद्रजीत सिंह को कोतवाली के सहायक मुंशी से बदलकर लाहौरी गेट, दविदर सिंह को सनौर थाना का मुख्य मुंशी, रमनजीत सिंह को अनाज मंडी थाना से सिविल लाइन थाना, कुलवीर सिंह को भादसों से कोतवाली नाभा तैनात किया गया है। इसी तरह राहुल कुमार को अनाज मंडी सहायक मुंशी से सिटी समाना, मंजीत भारती को चौकी ठरूआ से पातड़ां थाना, गुरबख्श सिंह को वूमेन काउंसिलिग सेल से सिटी राजपुरा, मंदीप सिंह को त्रिपड़ी से सदर राजपुरा और परमजीत सिंह त्रिपड़ी थाना से जुल्का थाना में नियुक्त कर दिया है।

chat bot
आपका साथी