फूल मालाएं पहनाकर बच्चों का किया स्वागत, पहले दिन 40 फीसद हाजिरी रही

सोमवार को राज्य भर में प्री प्राइमरी से बारहवीं तक स्कूल खोल दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 05:50 PM (IST)
फूल मालाएं पहनाकर बच्चों का किया स्वागत, पहले दिन 40 फीसद हाजिरी रही
फूल मालाएं पहनाकर बच्चों का किया स्वागत, पहले दिन 40 फीसद हाजिरी रही

जागरण संवाददाता, पटियाला : सोमवार को राज्य भर में प्री प्राइमरी से बारहवीं तक स्कूल खोल दिए गए। पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का स्कूल के स्टाफ ने फूलों की वर्षा करके और उन्हें फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। पहले दिन लगभग 40 प्रतिशत बच्चों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल खुलने की खुशी का सुबूत दिया। स्कूल खुलने से अध्यापक भी उत्साहित दिखे।

उन्होंने बच्चों का फूल माला पहनाकर और उनका मुंह मीठा करवाकर स्कूल में पहले दिन स्वागत किया। स्कूल के गेट पर विद्यार्थियों को दाखिल करते समय उनसे पेरेट्स का कंसेट लेटर (सहमति पत्र) लिया और उसके बाद उनका टेंपरेचर चेक करने के बाद ही उन्हें स्कूल में दाखिल होने दिया गया। सहमति पत्र नहीं होने की सूरत में कुछ बच्चों को लौटा दिया गया। दसवीं से बारहवीं तक के स्कूल पहले ही 26 जुलाई से खोल दिए गए और अब इसके बाद प्री प्राइमरी से लेकर सभी क्लासों के लिए स्कूल खोले गए हैं। हालांकि स्कूल खुल गए हैं, लेकिन अब भी आफलाइन के साथ बच्चों की आनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। स्कूलों ने भी स्कूल खोलने के लिए पूरी तैयारी की हई थी। हर विद्यार्थी को स्कूल आने से पहले हाथ सैनिटाइज करवाए गए। कक्षाओं के बाहर भी सैनिटाइजर रखे गए थे। बिना मास्क के किसी भी बच्चे को स्कूल में दाखिल होने नहीं दिया गया। आज जो घर से मास्क नहीं लाया, उन्हें स्कूल की तरफ से मास्क मुहैया करवाए गए।

इस बारे में जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री अमरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का पालन करने के साथ ही जिले के प्री प्राइमरी क्लास से लेकर बारहवीं तक के स्कूलों के विद्यार्थियों की क्लास रूम पढ़ाई शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक एक बेंच पर एक ही बच्चे को बैठाया गया और एक बेंच से दूसरे बेंच की तीन गज की दूरी भी सुनिश्चित की गई।

chat bot
आपका साथी