मलेशिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्कालर्ज पब्लिक स्कूल ने जीते सात मेडल

स्कालर्ज पब्लिक स्कूल राजपुरा के विद्यार्थियों ने मलेशिया में हुए इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2022 में ओवरआल ट्राफी पर कब्जा कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Aug 2022 06:45 PM (IST) Updated:Sat, 13 Aug 2022 06:45 PM (IST)
मलेशिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्कालर्ज पब्लिक स्कूल ने जीते सात मेडल
मलेशिया ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्कालर्ज पब्लिक स्कूल ने जीते सात मेडल

संस, राजपुरा (पटियाला) : स्कालर्ज पब्लिक स्कूल राजपुरा के विद्यार्थियों ने मलेशिया में हुए इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2022 में ओवरआल ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। इस प्रतियोगिता में 18 देशों के 1650 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कालर्ज पब्लिक स्कूल राजपुरा के आठ विद्यार्थी मलेशिया गए थे। इनमें से मनप्रीत कौर, हरनूर कौर, परमीत सिंह, भवजोत सिंह ने एक-एक स्वर्ण पदक, प्रभनूर कौर, खुशमवीर सिंह ने एक-एक रजत और रमनप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत कर राजपुरा सहित पूरे भारत का नाम रौशन किया।

स्कूल पहुंचने पर स्कूल के चेयरमैन तरसेम जोशी ने सभी खिलाड़ियों को हार पहनाकर और ट्राफी देकर सम्मानित किया। खुशी के इस अवसर पर स्कूल की मैनेजमैंट की ओर से पूरे स्कूल में लड्डू बांटे। प्रतियोगिता में पंजाब के सात खिलाड़ियों ने अंडर-15 ग्रुप में भाग लिया और देश की शान बढ़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा फहरा दिया। विद्यार्थियों की इस स्वर्णिम जीत पर डायरेक्टर सुदेश जोशी ने कहा कि यह विद्यार्थी स्कूल का गौरव हैं। इनकी उपलब्धि इनकी कड़ी मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने ताइक्वांडो कोच राकेश कुमार को सफलता का श्रेय देते हुए बधाई दी। स्कूल प्रिसिपल भारती ने कहा कि वह विद्यार्थियों की इस शानदार जीत से अत्यंत गर्व अनुभव कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी