एसबीआइ की ब्रांच में सेंधमारी की कोशिश, केस दर्ज

थाना बख्शीवाला के अंतर्गत आते गांव कल्याण स्थित एसबीआइ ब्रांच में अज्ञात लोगों ने सेंधमारी कर कैश चुराने की कोशिश की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:15 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:15 AM (IST)
एसबीआइ की ब्रांच में सेंधमारी की कोशिश, केस दर्ज
एसबीआइ की ब्रांच में सेंधमारी की कोशिश, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना बख्शीवाला के अंतर्गत आते गांव कल्याण स्थित एसबीआइ ब्रांच में अज्ञात लोगों ने सेंधमारी कर कैश चुराने की कोशिश की। आरोपितों ने बैंक के अंदर काफी नुकसान किया लेकिन कैश तक नहीं पहुंच सके। इसी तरह एटीएम भी तोड़ा लेकिन कैश बाक्स नहीं खुलने पर चोर फरार हो गए। घटना के बारे में शनिवार सुबह पता चलते ही पुलिस अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। एसपी डी हरमीत सिंह हुंदल ने बताया कि शटर को तोड़ने केबाद एटीएम तोड़ कैश चुराने की कोशिश की है जबकि बैंक में पिछले हिस्से से चोर घुसे थे। फिलहाल आरोपित चोरी में सफल नहीं हो सके। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना बख्शीवाला में केस दर्ज किया गया है। बैंक मैनेजर विनय शर्मा ने बताया के लूट के इरादे से चोर बैंक में एटीएम का शटर काट अंदर दाखिल जरूर हुए मगर कैश तक नहीं पहुंच सके। वहीं एटीएम मशीन को पूरी तरह से तोड़ दिया है। जिस जगह पर एटीएम लगा हुआ था उस शटर को काटकर अंदर दाखिल हुए थे जबकि बैंक में दाखिल होने के लिए पिछली दीवार पर लगे एसी वाली जगह का इस्तेमाल किया गया है।

थाना बख्शीवाला के इंचार्ज करनवीर संधू ने बताया कि जांच में क्लियर हुआ है कि आरोपितों ने बैंक के पिछले हिस्से की दीवार तोड़ी थी, जिसके बाद बैंक के अंदर दाखिल हुए। बैंक में कुछ भी न मिलने के बाद इन लोगों ने एटीएम का शटर साइड से तोड़ा था लेकिन यहां पर भी कुछ चोरी नहीं कर पाए। जिस वजह से वह खाली लौट गए।

chat bot
आपका साथी