1 नवंबर तक चलेंगे धार्मिक समारोह

माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में 1 नवंबर तक धार्मिक समारोह का आयोजन हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 01:08 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 06:31 AM (IST)
1 नवंबर तक चलेंगे धार्मिक समारोह
1 नवंबर तक चलेंगे धार्मिक समारोह

जागरण संवाददाता, पटियाला : माल रोड स्थित गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में 1 नवंबर तक धार्मिक समारोह का आयोजन हो रहा है। इस समारोह में राड़ा साहिब के मौजूदा मुखी संत बाबा बलजिदर सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। यह समारोज राड़ा साहिब संप्रदाय के संत ईशर सिंह, संत किशन सिंह व संत तेजा सिंह भोरा साहिब वालों की याद में हर साल करवाए जाते है। समारोह का प्रबंध गुरुद्वारा एमईएस नजदीक मोदी कॉलेज की निष्काम सेवा सोसायटी की ओर से किया जाता है। इस अवसर पर सचिव रणधीर सिंह ढींडसा, डॉ. दर्शन सिंह घुम्मण व दविदर सिंह भोला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी