गायक श्रीबराड़ को जेल भेजा

पंजाबी गायक पवनदीप सिंह बराड़ उर्फ श्रीबराड़ को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 07:46 PM (IST)
गायक श्रीबराड़ को जेल भेजा
गायक श्रीबराड़ को जेल भेजा

जागरण संवाददाता, पटियाला : गीत के जरिए गन कल्चर को प्रमोट करने के मामले में गिरफ्तार पंजाबी गायक पवनदीप सिंह बराड़ उर्फ श्रीबराड़ को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। सीआइए स्टाफ ने उसे बुधवार को अदालत में पेश किया। श्रीबराड़ को एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद वीरवार को जज निधी सैणी की अदालत में पेश किया गया। जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है। फिलहाल श्रीबराड़ की कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट न आने की वजह से उसे अर्बन एस्टेट स्थित आइसोलेशन वार्ड में रखा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा। गांव सिलवाला खुर्द तहसील टिब्बी थाना टिब्बी जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले श्रीबराड़ पर कार्यवाही करने के बाद अब पुलिस इस गीत को गाने वाली सिगर के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। यह था पूरा मामला

किसान एंथम नामक गीत लिखने के बाद चर्चा में आए श्रीबराड़ का गीत हाल ही में रिलीज हुआ था। जान टाइटल से रिलीज गीत को महिला सिगर बार्बी मान व श्री बराड़ ने गाया है। इसमें गुरनीत दोसाझ की आवाज है और इस गीत को श्रीबराड़ ने लिखा है। गीत के फिल्मांकन में पटियाला का एक पुलिस थाना व वहां जेल में बंद लोगों को फायर कर छुड़ाने के सीन हैं। वहीं गीत की शुरुआत में सरकार को दबाने वाले लोगों के साथ दोस्ती जैसी लाइनें इस गीत में हैं। गीतकार व गायक श्रीबराड़ पर पुलिस गरिमा को ठेस पहुंचाने की धारा के अलावा 500, 501, 502,505,115,116,120 बी आइपीसी के तहत केस दर्ज करने के बाद मंगलवार को सीआइए स्टाफ की टीम ने उसे मोहाली के सेकटर 91 से गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी