12 जून को थाने में पेश न होने पर होगी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गिरफ्तारी

सिद्धू मूसेवाला को नाके पर गिरफ्तार नहीं करने के मामले में पुलिस ने अपना पक्ष रखा है। कहा की 12 जून को थाने में पेश न होने पर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 07:32 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 09:45 PM (IST)
12 जून को थाने में पेश न होने पर होगी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गिरफ्तारी
12 जून को थाने में पेश न होने पर होगी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गिरफ्तारी

पटियाला [प्रेम वर्मा]। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को नाके पर गिरफ्तार नहीं करने के मामले में पुलिस ने रविवार को अपना पक्ष रखा है। आइजी पटियाला रेंज जतिंदर सिंह औलख का कहना है कि बरनाला के बडबर में गाने की शूटिंग के दौरान राइफल चलाने के मामले में मूसेवाला को पुलिस पहले ही 12 जून को पुलिस के पास पेश होने का नोटिस जारी कर चुकी है। इसी कारण पुलिस ने उसे नाके पर गिरफ्तार नहीं किया। अगर वह इस दिन हाजिर नहीं होगा, फिर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

आइजी जतिंदर सिंह औलख ने कहा कि केस की जांच अब बरनाला के बजाय एसएसपी संगरूर संदीप गर्ग करेंगे। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत ही शनिवार को उसकी गाड़ी पर लगी ब्लैक फिल्म का चालान काटा गया है। अगर उसको गिरफ्तार ही करना होता तो उसे उसी दिन काबू कर लिया जाना था, पर मामला दर्ज किया गया। इस मामले में हाई कोर्ट में पीआइएल डालने वाले पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर वकील रवि जोशी ने कहा कि मूसेवाला 12 जून को थाने में पेश होगा, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है।

उन्होंने मौके पर ही एसएचओ कोतवाली नाभा सर्बजीत सिंह चीमा व आइजी जतिंदर सिंंह औलख के साथ फोन पर बात कर दस्तावेजों का हवाला देकर मूसा को गिरफ्तार करने की मांग भी की थी, लेकिन किसी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। अब इस मामले में लीगल कार्रवाई करेंगे। वहीं एडवोकेट दीक्षित राज कपूर ने कहा कि गाने की शूटिंग के दौरान गायक मूसेवाला द्वारा फायरिंग करना गंभीर अपराध है। सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत न मिलने के बाद पुलिस को उसे गिरफ्तार करना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: Operation Blue Star की बरसी पर हंगामा, अकाली दल अमृतसर के कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे 

यह भी पढ़ें: नौकरी से बर्खास्त पीटीआइ शिक्षकों को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दिए सेवाओं पर यथास्थिति के आदेश

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर पर कैप्टन का बड़ा बयान, बोले- PK ने कहा, उनकी मदद करने में खुशी होगी

chat bot
आपका साथी