'अभी याचिका प्रीमेच्योर है...', पटियाला में केक खाने से बच्ची की मौत मामले में हाईकोर्ट ने रद की पिटीशन

Punjab Cake Death पंजाब के पटियाला में 24 मार्च को जन्मतिथि पर ऑनलाइन ऑर्डर मंगवाए गए केक खाने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई है। इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में मिलावटखोरों पर कार्रवाई और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट का सही पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी करने को लेकर याचिका दर्ज की गई थी। जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

By Dayanand Sharma Edited By: Prince Sharma Publish:Thu, 11 Apr 2024 09:06 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2024 09:06 AM (IST)
'अभी याचिका प्रीमेच्योर है...', पटियाला में केक खाने से बच्ची की मौत मामले में हाईकोर्ट ने रद की पिटीशन
पटियाला में केक खाने से बच्ची की मौत मामले में हाईकोर्ट ने रद की याचिका

HighLights

  • मांगपत्र के लंबित रहने और पंजाब सरकार की जांच जारी होने को बनाया आधार
  • फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट का सही पालन सुनिश्चित करने के निर्देश की थी अपील

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Patiala Cake Incident: केक खाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने मिलावटखोरों पर कार्रवाई और फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट का सही पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

याचिका दाखिल करते हुए मोहाली निवासी एडवेाकेट कुंवर पाहुल सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि 24 मार्च 2024 को अपने जन्मदिन पर केक खाने के बाद 10 साल की बच्ची मानवी की मौत (Death by Eating Cake) हो गई थी। याची ने बताया कि बीते कुछ समय में मिलावट का खेल बहुत अधिक बढ़ गया है लेकिन इसे रोकने के लिए सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

मंडियों में चल रहा निरीक्षण

साल 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया को आदेश दिया था कि मिलावट को रोकने के लिए मंडियों का लगातार निरीक्षण किया जाए और मिलावट के धंधे पर लगाम लगाई जाए। 2016 में एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट का पालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें- केक खाने से मौत: पुलिस जांच में सामने आया हैरान कर देने वाला सच, घरवालों ने जताई अब इस बात की आशंका

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र व राज्य को आदेश दिया था कि डेयरी व अन्य प्रकार के कार्य करने वालों को चेतावनी दी जाए और बताया जाए कि ऐसा साबित होने पर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई होगी। इसके बावजूद मिलावट का धंधा रुक नहीं रहा है।

24 मार्च को मानवी हुई मिलावट का शिकार

24 मार्च को मोहाली निवासी मानवी भी ऐसी ही एक मिलावट का शिकार हुई थी। इस मामले में सिविल सर्जन जांच का आदेश दे चुके हैं और बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने बच्ची के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की थी और जांच का आदेश दिया था। याची ने कहा कि बिना मजबूत तंत्र विकसित किए मिलावट के इस कारोबार पर रोक नहीं लगाई जा सकती।

नियमों का सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण होते रहने चाहिए। ऐसे में जनहित याचिका में राज्य व केंद्र सरकार को इसका पालन सुनिश्चित करने केलिए आवश्यक निर्देश जा री करने की मांग की गई थी।

हाईकोर्ट ने कहा कि अभी मांगपत्र दाखिल किए हुए कुछ दिन भी नहीं हुए हैं और पंजाब पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में अभी यह याचिका प्रीमेच्योर है और ऐसे में इसे खारिज कर दिया। 

यह भी पढ़ें- पंजाब से हर साल डेढ़ लाख युवा जाते हैं विदेश; 30 हजार करोड़ रुपये का लगता है चूना; इसे क्‍यों नहीं रोक पा रहीं सरकारें?

chat bot
आपका साथी