पीयू के प्रोफेसरों ने विदेश में ले रखी है पीआर, ऑडिट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट पर बनी जांच कमेटी

पंजाबी यूनिवर्सिटी में जिन प्रोफेसरों ने विदेशों में पर्मानेंट रेजीडेंसी (पीआर) ले रखी है उन पर कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jul 2019 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 12:36 AM (IST)
पीयू के प्रोफेसरों ने विदेश में ले रखी है पीआर, ऑडिट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट पर बनी जांच कमेटी
पीयू के प्रोफेसरों ने विदेश में ले रखी है पीआर, ऑडिट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट पर बनी जांच कमेटी

बलविदरपाल सिंह, पटियाला : पंजाबी यूनिवर्सिटी में जिन प्रोफेसरों ने विदेशों में पर्मानेंट रेजीडेंसी (पीआर) ले रखी है, उन पर कार्रवाई की जा सकती है। इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एक कमेटी गठित कर दी है, जो इस पूरे मामले की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट यूनिवर्सिटी प्रशासन को देगी। सूत्रों अनुसार विदेश में पीआर लेने के मामले में यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसरों के नाम भी सामने आ चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से यह मामला यूनिवर्सिटी मुलाजिमों में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि विभिन्न ऐसे प्रोफेसर है जिन्होंने विदेश में पीआर ले रखी है। ऑडिट डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि यूनिवर्सिटी के तीन प्रोफेसर विदेशा में पीआर ले चुके हैं। बताया जा रहा है कि विदेश में पीआर लेने के बाद भी यूनिवर्सिटी की ओर से उन्हें सैलरी जारी की जा रही है। यहीं नहीं ऑडिट डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट में तीन प्रोफेसरों के नाम भी दर्ज किए हैं। सूत्रों के अनुसार अगर नियम देखें तो पीआर लेने वालों को यूनिवर्सिटी सैलरी जारी नहीं कर सकती। अब देखना यह है कि इस मामले की पड़ताल को लेकर गठित की कमेटी अपनी रिपोर्ट में किन-किन प्रोफेसरों के नाम शामिल करती है क्योंकि कमेटी यूनिवर्सिटी के सभी प्रोफेसरों के रिकॉर्ड की पड़ताल कर यह जानकारी लेगी कि किन-किन प्रोफेसरों ने विदेश में पीआर ले रखी है। यहीं नहीं ऑडिट डिपार्टमेंट ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से सभी प्रोफेसरों का रिकॉर्ड भी मांगा है। पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक कमेटी गठित की जा चुकी है। कमेटी के एक-दो मेंबर कहीं व्यस्त होने के चलते अब तक मीटिग नहीं हो पाई। कमेटी मेंबरों की मीटिग जल्द होगी। नियमों के उलट पीआर लेने वाले प्रोफेसरों पर कानूनी नियम के अनुसार कार्रवाई बनेगी। मगर यह कार्रवाई कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही होगी। फिलहाल, अगले दो-चार दिनों में ही कमेटी मेंबर इस मामले पर एक मीटिग करेंगे। मीटिग में ही फैसला होगा कि पड़ताल कहां ओर किस स्तर से शुरू की जानी है।

-डॉ.मनजीत सिंह निज्झर, रजिस्ट्रार, पंजाबी यूनिवर्सिटी

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी