आइटीआइ के छात्रों को पीआरटीसी देगी प्रशिक्षण : केके शर्मा

पटियाला पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पीआरटीसी) ने सरकारी आइटीआइ राजपुरा से समझौता किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jul 2020 12:18 AM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:10 AM (IST)
आइटीआइ के छात्रों को पीआरटीसी देगी प्रशिक्षण : केके शर्मा
आइटीआइ के छात्रों को पीआरटीसी देगी प्रशिक्षण : केके शर्मा

जेएनएन, पटियाला : पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (पीआरटीसी) ने सरकारी आइटीआइ राजपुरा से समझौता किया है। पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा ने बताया कि इस समझौते अनुसार शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक और वेल्डर ट्रेड के शिक्षार्थी पीआरटीसी में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण करेंगे और थ्यूरी वाला हिस्सा आइटीआइ करवाएगी। उन्होंने बताया कि उद्योग की मांग को देखते हुए देश की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के शिक्षार्थियों की प्रशिक्षण सीधे तौर पर उद्योगों में करवाने के लिए एक स्कीम शुरू की है, जिसका नाम ड्यूल प्रशिक्षण व्यवस्था है।

एमडी जसकरन सिंह ने बताया कि ऐसा एक समझौता पहले भी सरकारी आइटीआइ पटियाला से किया गया है। अब पंजाब में बाकी स्थानों पर भी आइटीआइ के साथ मिल कर यह प्रशिक्षण शुरू करने के लिए पर्यत्‍‌नशील है। ऐसा होने से शिक्षार्थी उद्योगों की मांग अनुसार भारी हासिल कर सकेंगे और उनके लिए रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी की तरफ से आने वाले समय में इलाके की प्रमुख उद्योग के साथ मेमोरंडम आफ अंडरस्टेंडिग साइन किए जाएंगे। इस अवसर पर जतिंदर सिंह ग्रेवाल, वीके बांसल, दीपाली, जीआई दविदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी