पुलिस ने जबरन करवाई दुकानें बंद, दुकानदारों का प्रदर्शन

राजपुरा (पटियाला) कोरोना संकट में दो माह से कारोबार बंद कर प्रशासन का साथ दे रहे पटियाला रोड पर बूथ मार्केट व उसके बाहर के दुकानदारों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 12:10 AM (IST)
पुलिस ने जबरन करवाई दुकानें बंद, दुकानदारों का प्रदर्शन
पुलिस ने जबरन करवाई दुकानें बंद, दुकानदारों का प्रदर्शन

संस, राजपुरा (पटियाला) : कोरोना संकट में दो माह से कारोबार बंद कर प्रशासन का साथ दे रहे पटियाला रोड पर बूथ मार्केट व उसके बाहर के दुकानदारों ने प्रदर्शन किया। दुकानदारों का गुस्सा उस समय फूटा जब राजपुरा शहर, पुराना राजपुरा, टाउन इलाके में उनकी दुकानें खुली होने के बाद प्रशासन ने आकर जबरदस्ती बंद करवा दी। जिससे दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की।

दुकानदारों ने बताया कि दो महीने से हम दुकानें बंद कर घरों में बैठे हैं, जिससे कई दुकानदार रोटी रोजी से भी परेशान हो गए हैं। प्रशासन सोमवार से पुराना राजपुरा, राजपुरा सिटी और फिर टाउन की लगभग मुख्य मार्केट खोल दी है। बूथ मार्किट व पटियाला रोड के दुकानदारों ने आज जब अपनी दुकानें खोली तो पुलिस ने आकर दुकाने बंद करवा दी है। उन्होंने कहा कि राजपुरा की लगभग सारी मार्केट खुली हुई है तो हमारी दुकानें क्यों बंद करवा दी गई हैं। छोटा मोटा कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले सभी दुकानदारों को ना तो केंद्र सरकार व ना ही पंजाब सरकार ने कोई मदद की है। उन्होंने प्रशासन से भेदभाव न करने की अपील की है। दुकानदारों ने बताया कि राजपुरा में सबसे पहले जो कोरोना पॉजिटिव केस आया था वह कब से ठीक होकर अपने घर वापस आ गए हैं। उसके बाद भी प्रशासन ने सारे इलाके को कंटेनमेंट जोन में रखा हुआ है।

एसएचओ सिटी बलविदर सिंह ने बताया कि उकंटेनमेंट जोन में आने के कारण प्रशासन ने दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। आप एसडीएम से मिलें, अगर प्रशासन आप को दुकानें खोलने का आदेश दे देता है तो हमें क्या एतराज हो सकता है।

chat bot
आपका साथी