सिक्योरिटी वैन से चार करोड़ का सोना पकड़ा

पटियाला में आबकारी व कराधान विभाग ने एक कोरियर एजेंसी की सिक्योरिटी वैन से चार करोड़ रुपये का साेना पकड़ा। वैन से सोने के 21 नग पकड़े गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Fri, 23 Feb 2018 09:14 AM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 09:14 AM (IST)
सिक्योरिटी वैन से चार करोड़ का सोना पकड़ा
सिक्योरिटी वैन से चार करोड़ का सोना पकड़ा

जेएनएन, पटियाला। आबकारी व कराधान विभाग ने गोबिंदगढ़-खन्ना रोड पर एक कोरियर एजेंसी की सिक्योरिटी वैन से सोने के 21 नग पकड़े हैं। सोने की मार्केट में कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस मामले में जांच की जा रही है। सोना पकड़े जाने के बाद यहां सनसनी फैल गई। वैन ले जा रहा चालक व इसमें तैनात कर्मी इसके बारे में संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाए।

अधिकारियों के अनुसार पकड़ी गई वैन बीवीसी डिजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की बताई जा रही है। दस्तावेज की जांच करने के बाद इस मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। ईटीओ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एडिशनल एटीसी कुमार सौरभ, डायरेक्टर इंवेस्टीगेशन नवदीप कौर भिंडर व मोबाइल विंग से एईटीसी विश्वदीप सिंह भंगू के निर्देश पर इस सिक्योरिटी वैन को पकड़ा गया। इस वैन में सोने के 21 नग पाए गए हैं।

इसी वैन से चार करोड़ रुपये कीमत का सोना पकड़ा गया।

बताया जाता है कि यह सोना मोहाली एयरपोर्ट से लुधियाना, अमृतसर, बरनाला व जालंधर की पार्टियों के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जो नग अवैध रूप से लाया जा रहे होंगे, उन पर तीन फीसद टैक्स वसूल किया जाएगा। पकड़ी गई नीले रंग की सिक्योरिटी वैन को कब्जे में ले लिया गया है। संबंधित लोगों को भी विभाग में पेश होने के लिए कहा गया है।

बताया जाता है कि विभाग को इतनी मात्रा में सोना इस वैन में ले जाने की जानकारी मिली आैर इसके बाद नाकाबंदी की गई। वैन के पहुचंने पर उसकी जांच की गई तो सोने के ये नग मिले। इसके बाद वैन को जब्‍त कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी