PU में ऑनलाइन एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म में बड़ी गलती, छात्र की जगह लगाई कुत्ते की फोटो

पंजाबी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म पर स्टूडेंट्स की जगह कुत्ते की फोटो लगा दी गई। यह मामला कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है।

By Edited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2020 11:28 AM (IST)
PU में ऑनलाइन एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म में बड़ी गलती, छात्र की जगह लगाई कुत्ते की फोटो
PU में ऑनलाइन एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म में बड़ी गलती, छात्र की जगह लगाई कुत्ते की फोटो

जेएनएन, पटियाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म पर स्टूडेंट्स की जगह कुत्ते की फोटो लगा दी गई। यह मामला कुछ दिनों से यूनिवर्सिटी में चर्चा का विषय बना हुआ है। गलती किस स्तर पर हुई, यूनिवर्सिटी के किसी भी अधिकारी या फिर कर्मचारी को नहीं पता। यह जांच का विषय है। पहले तो यूनिवर्सिटी प्रशासन इसे हल्के में लिया, लेकिन बाद में यह तय हुआ कि यूनिवर्सिटी अथॉरिटी इस मामले की पड़ताल करेगी और जिसकी भी गलती सामने आएगी, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

राजपुरा निवासी एक छात्र ने बीए फस्र्ट ईयर का एग्जाम रजिस्ट्रेशन फार्म भर कर मैनुअल यूनिवर्सिटी के पास जमा करवाया था। परीक्षा पास करने बाद कुछ दिनों पहले जब उसने सेकेंड ईयर की फीस भरने के लिए ऑनलाइन फार्म चेक किया तो फार्म पर कुत्ते की फोटो लगी हुई दिखी।

इसके बाद उसने यूनिवर्सिटी की एग्जामिनेशन ब्रांच से संपर्क किया तो ब्रांच अधिकारियों ने कुत्ते की फोटो हटाकर उसकी फोटो लगाई। छात्र ने अपना नाम न बताने की शर्त बताया कि जब उसने यूनिवर्सिटी अधिकारियों से संपर्क किया तो कर्मचारियों ने मामले को हल्के में लेते कहा कि किसी कर्मचारी से गलती हो गई होगी, इसे ठीक करवा दिया जाएगा। छात्र ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उसका मजाक बनाकर रख दिया। अगर कर्मचारी ईमानदारी से काम करें तो ऐसी नौबत ही न आए।

-----------

अगर परीक्षा रजिस्ट्रेशन फार्म पर कुत्ते की फोटो लगी हुई है, तो यह साइबर कैफे की गलती है, जहां से फार्म भरवाया था। अकसर साइबर कैफे वाले इस तरह की गलती करते हैं या फिर स्टूडेंट्स ने अपनी आइडी दूसरे छात्र से शेयर की होगी। यूनिवर्सिटी में तो स्टूडेंट्स गलतियां ठीक करवाने के लिए ही आते है।

-डॉ. बलविंदर टीवाना, पूर्व कंट्रोलर

रजिस्ट्रेशन फार्म पर कुत्ते की फोटो लगी होना शर्मनाक है। दैनिक जागरण से ही मामले संबंधी पता चला है। मंगलवार को तुरंत इस बारे में कर्मचारियों से बातचीत करूंगा और पड़ताल करेंगे। 

-डॉ. मनजीत सिंह निज्जर, रजिस्ट्रार, पंजाबी यूनिवर्सिटी

chat bot
आपका साथी