डिसमिस हवलदार अदालत में दायर करेगा याचिका

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना घनौर इलाके में साल 2016 में भुक्की तस्करी में गिरफ्तार हुए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Aug 2018 07:30 PM (IST) Updated:Tue, 07 Aug 2018 07:30 PM (IST)
डिसमिस हवलदार अदालत में दायर करेगा याचिका
डिसमिस हवलदार अदालत में दायर करेगा याचिका

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना घनौर इलाके में साल 2016 में भुक्की तस्करी में गिरफ्तार हुए हवलदार रंजीत ¨सह को डिसमिस कर दिया है। रंजीत ¨सह पर बीस किलो भुक्की तस्करी का आरोप है। अपने खिलाफ दर्ज केस व डिसमिस किए जाने के फैसले के खिलाफ रंजीत ¨सह ने अदालत जाने की तैयारी कर ली है। रंजीत ¨सह ने कहा कि वह अपने वकील से डिस्कस कर रहे हैं, ताकि वह हाईकोर्ट से मिली स्टे व मेडिकल के आधार पर अदालत में अपना केस दायर कर सकें। रंजीत ¨सह ने कहा कि वह शारीरिक तौर पर 54 फीसदी अपंग हैं क्योंकि उन्हें आतंकवाद के दौरान तीन गोलियां लगी थी। घनौर थाना के इंचार्ज के साथ उनकी एक बार अनबन हो गई थी, जिसकी रंजिश के चलते ही केस दर्ज किया गया था। एफआइआर में जांच अधिकारी ने जिक्र किया है कि वह राइट हैंड से बीस किलो की भुक्की की बोरी लेकर जा रहा था जबकि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 54 फीसदी अपंग होने की वजह से राइट हैंड से इतना वजन नहीं उठा सकता है। इनके खिलाफ गलत केस दर्ज करने से लेकर गलत रिपोर्ट बनाने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ वह अदालत में याचिका दायर करेंगे।

chat bot
आपका साथी