बणवाला में 140 विद्यार्थियों को बूट और जुराबें बांटी

शुभम राइस एक्सपोर्ट व नेशनल यूथ क्लब बणवाला के सहयोग से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बणवाला के विद्यार्थियों को बूट और जुराबें बांटी गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 07:36 PM (IST)
बणवाला में 140 विद्यार्थियों को बूट और जुराबें बांटी
बणवाला में 140 विद्यार्थियों को बूट और जुराबें बांटी

जेएनएन, पातड़ा

शुभम राइस एक्सपोर्ट व नेशनल यूथ क्लब बणवाला के सहयोग से सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बणवाला के विद्यार्थियों को बूट और जुराबें बांटी गई। इस दौरान 140 विद्यार्थियों को बूट और जुराबें बांटी गई। समाज सेवी जस¨वदर कुमार ¨डपल ने कहा कि मौजूदा समय में समाज की तरक्की के लिए विद्या का होना सब से अहम जरूरत है। इसलिए हम सबको विद्या के पसार के लिए अपना योगदान डालना चाहिए। उन्होंने गांव के गणमान्यों को भरोसा दिलाया कि वह अपनी कंपनी की तरफ से समाज के हित के लिए सदा योगदान देते रहेंगे। इस मौके पर समाजसेवी उपकार चंद, क्लब के प्रधान गुरजीत ¨सह, हैपी ¨सगला, हेडमास्टर सुखपाल ¨सह, पंच बलबीर ¨सह और सुख¨जदर ¨सह, क्लब के मेंबर गुरप्रीत ¨सह, राजबीर ¨सह, कुलदीप ¨सह, ¨छदर ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी