तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पर कसेगा शिकंजा

जिला ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार पर गाड़ियां चलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 08:44 PM (IST)
तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पर कसेगा शिकंजा
तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस पर कसेगा शिकंजा

जागरण संवाददाता, पटियाला

जिला ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार पर गाड़ियां चलाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते साल में 400 के करीब ओवरस्पीड व्हीकल के चालान काटने वाली पुलिस ने जनवरी 2019 के 15 दिनों के अंदर ही 100 चालान काट दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस के पास एक ही स्पीड डिटेक्टटर है, जिसके जरिये यह चालान काटे जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ओवर स्पीड व्हीकल के खिलाफ मुहिम चलाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और रोजाना इसके लिए स्पेशल नाकाबंदी की जाती है। जिला ट्रैफिक इंचार्ज करनैल ¨सह ने कहा कि नए साल के दौरान तेज रफ्तार व प्रेशर हॉर्न के खिलाफ स्पेशल मुहिम चलाई जा रही है। बुलेट के पटाखे मारने से लेकर प्रैशर हार्न बजाने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है। वहीं तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक कुल 548 चालान काट चुके हैं। उन्होंने कहा कि सुबह के समय ड्यूटियां तय करने के दौरान एक एएसआई के साथ दो मुलाजिमों को पक्के तौर पर ओवरस्पीड व्हीकल की चे¨कग का जिम्मा सौंपा जाता है।

स्पीड डिटेक्टटर बढ़ाने की मांग की

जिला ट्रैफिक पुलिस के पास एक ही स्पीड डिटेक्टटर है, जिस वजह से ¨वग ने सीनियर अधिकारियों से इस उपकरण की संख्या को बढ़ाने की मांग की है। एकमात्र उपकरण होने के कारण अकसर संगरूर रोड या अन्य किसी हाईवे पर नाकाबंदी करने पर अन्य हाईवे पर कार्रवाई नहीं हो पाती है। ऐसे में उपकरण में खराबी आने पर महकमे के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं होता है। ट्रैफिक इंचार्ज करनैल ¨सह ने कहा कि इस उपकरण को पंजाब भर में बांटते के दौरान जिला पटियाला को एक ही स्पीड डिटेक्टटर मिला था। अब यह प्रोजेक्ट सफल हो चुका है तो इसकी संख्या बढ़ाने के लिए सीनियर अधिकारियों को लिखित रूप में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि फरवरी महीने में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है, जिसके तहत लोगों को पहले जागरूक भी करेंगे। जागरूक करने के बावजूद यदि नियमों का उल्लंघन होगा तो इनके खिलाफ एक्शन लेंगे।

chat bot
आपका साथी