एफएंडसीसी : 7.09 करोड़ रुपये से बनेंगी शहर की सड़कें

नगर निगम अब 70.95 लाख से शहर की स्ट्रीट लाइट और 7.09 करोड़ रुपये से सड़कें बनाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:06 PM (IST)
एफएंडसीसी : 7.09 करोड़ रुपये से बनेंगी शहर की सड़कें
एफएंडसीसी : 7.09 करोड़ रुपये से बनेंगी शहर की सड़कें

जागरण संवाददाता, पटियाला : नगर निगम अब 70.95 लाख से शहर की स्ट्रीट लाइट और 7.09 करोड़ रुपये से सड़कें बनाएगा। वीरवार को हुई एफएंडसीसी की बैठक में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। इसके अलावा मीटिग में 33 प्रस्ताव पर मुहर लगाकर 11.86 करोड़ रुपये खर्च करने की अनुमति दी गई। मीटिग में दो करोड़ 45 लाख 34 हजार रुपये विभिन्न वार्डो में स्थित धर्मशालाओं, विभिन्न इलाकों में ट्यूबवेल लगाने के लिए 105.53 करोड़ व शहर के पार्कों और खेल मैदानों के लिए 55.18 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी। राघोमाजरा के पास स्थित काले मुंह वाले की बगीची के पास की पुली को चौड़ा करने के लिए एफएंडसीसी मीटिग में 19.93 लाख रुपये का बजट पास किया है। मीटिग के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर योगिदंर सिंह योगी व अनिल मौदगिल ने शहर के साथ-साथ पटियाला ग्रामीण इलाके में स्ट्रीट लाइट का स्थाई समाधान न करने की बात रखी। जिसके बाद मेयर ने एक्सईएन राजपाल सिंह की इस समस्या को हल करने कीे जिम्मेदारी लगाई। मीटिग में निगम कमिश्नर पूनमदीप कौर ने कहा कि 18 अक्टूबर तक स्ट्रीट लाइट की समस्या का समाधान प्रभावित इलाकों में कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी