कैप्टन के होते बादलों के खिलाफ नहीं हो सकती कार्रवाई: सेखवां

टकसाली अकाली दल की तरफ से महासचिव सेवा सिंह सेखवां ने पीडीए उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी का समर्थन करने का ऐलान किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 07:43 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 07:43 PM (IST)
कैप्टन के होते बादलों के खिलाफ नहीं हो सकती कार्रवाई: सेखवां
कैप्टन के होते बादलों के खिलाफ नहीं हो सकती कार्रवाई: सेखवां

जागरण संवाददाता. पटियाला

टकसाली अकाली दल की तरफ से महासचिव सेवा सिंह सेखवां ने पीडीए उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी का समर्थन करने का ऐलान किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य में पवित्र स्वरूपों की बेअदबी के बाद आज तक आरोपितों को सजाएं न मिलना मुख्यमंत्री कै. अमरिदर सिंह की सबसे बड़ी नाकामी है।

सेखवां ने कहा जब तक कैप्टन मुख्यमंत्री रहेंगे, तब तक बादलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि साल 1984 में दरबार साहिब पर हमले करवाने के लिए कांग्रेस की मुख्य भूमिका रही है और मुख्यमंत्री कैप्टन पार्टी का हिस्सा हैं, जिन्होंने शिरोमणि कमेटी मतदान लड़ने का ऐलान करके पंथ पक्षीय लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अकाली दल की सरकार में घटित बेअदबी की घटनाओं के लिए बादल ही जिम्मेदार हैं। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य में भुक्की की खेती की मांग करना डॉ. गांधी का अपना निजी मसला है, जिसका टकसाली अकाली दल समर्थन नहीं करता। सेखवां ने कहा कि शिरोमणि कमेटी पर बादलों का कब्•ा और एचएस फुलका ने शिरोमणि कमेटी को इनके कब्जे से आजाद करवाने का लक्ष्य उठाया। इस मौके पर करनैल सिंह पीर मोहम्मद, गुरसेव सिंह हरपालपुर आदि मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी