चुनाव के मद्देनजर राजपुरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

सिटी पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए बाजारों और कॉलोनियों में फ्लैग मार्च निकाला गया। सिटी थाना प्रभारी भुपिन्द्र सिंह की अगुआई में निकाले गए फ्लैग मार्च में बस अड्डा पुलिस चौकी प्रभारी स्वर्ण सिंह कस्तूरबा पुलिस चौकी प्रभारी मनजीत सिंह एएसआई सुरजीत सिंह एएसआई बलजिन्द्र सिंह एएसआई राजिन्द्र सिंह एएसआई गुरजीत सिंह सहित कमांडो एसओजी व भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Mar 2019 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 27 Mar 2019 12:04 AM (IST)
चुनाव के मद्देनजर राजपुरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
चुनाव के मद्देनजर राजपुरा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

संस, राजपुरा पटियाला : सिटी पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए बाजारों और कॉलोनियों में फ्लैग मार्च निकाला। सिटी थाना प्रभारी भुपिंद्र सिंह की अगुआई में निकाले गए फ्लैग मार्च में बस अड्डा पुलिस चौकी प्रभारी स्वर्ण सिंह, कस्तूरबा पुलिस चौकी प्रभारी मनजीत सिंह, एएसआइ सुरजीत सिंह, एएसआई बलजिंद्र सिंह, एएसआइ राजिन्द्र सिंह, एएसआइ गुरजीत सिंह सहित कमांडो, एसओजी व भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी भुपिन्द्र सिंह ने बताया कि पंजाब में 19 मई को होने वाले लोक सभा चुनावों के मद्देनजर व लोगों को बिना किसी डर से वोट डलवाने के लिए प्रेरित करने हेतु झंडा मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलवाया कि वह हर नागरिक की सुरक्षा यकीनी बनाने के साथ इलाके में अमन कानून बरकार रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे, ताकि लोगों में वोट डालने का उत्साह बढ़ सके और वह अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट डाल सकें।

chat bot
आपका साथी