ए क्लास एसो. के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में

ए क्लास एसो. के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 12:19 AM (IST)
ए क्लास एसो. के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में
ए क्लास एसो. के चुनाव के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में

जागरण संवाददाता, पटियाला : ए क्लास अफसर नॉन टीचिग एसोसिएशन के चुनाव को लेकर पंजाबी यूनिवर्सिटी में गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं। एसोसिएशन के प्रधानगी पद के दावेदारी के लिए चुनावी मैदान में उतरे दलबीर ग्रुप से दलबीर सिंह रंधावा के हक में मुलाजिमों से बैठक की। इस दौरान सभी मुलाजिमों ने रंधावा के हक में आवाज उठाई। हालांकि दूसरी ओर गुरलाल ग्रुप द्वारा भी अपनी सदस्यता बढ़ाने के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं। पर अब तक गुरलाल ग्रुप ने चुनाव के लिए इस तरह की मीटिग कर शक्ति प्रदर्शन नहीं किया गया। नॉन टीचिग पद से टीचिग स्टाफ को हटाना मुख्य मुद्दा

दलबीर ग्रुप द्वारा दावा किया जा रहा है कि अगर चुनाव में उनके ग्रुप की जीत होती है, तो सबसे पहले नॉन टीचिग पद पर नियुक्त टीचिग स्टाफ को हटाने के मुद्दे पर कार्रवाई की जाएगी। मीटिग में डिप्टी रजिस्ट्रार शांता देवी ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा ही यह है कि नॉन टीचिग पद पर टीचिग स्टाफ बैठा है। ग्रुप की जीत होने के बाद सबसे पहले इस मुद्दे पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी महिला मुलाजिमों द्वारा दलबीर सिंह रंधावा को प्रधान के तौर पर पूरा समर्थन है। वहीं, दूसरी ओर रंधावा ने भी सभी मुलाजिमों को भरोसा दिया कि अगर उनका ग्रुप चुनाव जीतता है, तो मुलाजिमों की मांगों को पहल के आधार पर पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रधानगी पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में

ए क्लास अफसर नॉन टीचिग एसोसिएशन के प्रधानगी पद को लेकर तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। इनमें से एक गुरिदरपाल सिंह बब्बी, दलबीर सिंह रंधावा के अलावा गुरलाल सिंह के नाम शामिल हैं। अगर देखा जाए तो तीनों उम्मीदवार अपने-अपने तौर पर मुलाजिमों को आकर्षित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। जिसके चलते दलबीर ग्रुप द्वारा गेस्ट हाउस में मुलाजिमों के साथ मीटिग भी की गई। मीटिग में डॉ. ज्ञान सिंह, कमलजीत सिंह, राकेश कुमार, पवनदीप सिह, वरिदर कुमार शर्मा, सरताज सिंह, बह्माजोत सिंह, गुरप्रीत सिंह गुरी, जसविदर कौर, गगनदीप कौर, किरन कुमारी, जसवंत कौर को नामजद किया गया। 25 को होगी वोटिग

इलेक्शन कमिश्न बहादुर सिंह के अनुसार वोट ए क्लास नॉन टीचिग एसोसिएशन की गतिविधियों के तहत 10 सितंबर तक वोट बनाने का काम होगा। वहीं दूसरी ओर 18 तक नामांकन पत्र दाखिल करने होंगे। इसी के साथ 21 तक नामांकन पत्र वापिस लेने का काम होगा। उसी दूर उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट लगा दी जाएगी। इसके बाद 25 को वोटिग होगी।

chat bot
आपका साथी