जल सप्लाई तालमेल संघर्ष समिति का धरना 7वें दिन भी जारी

जल सप्लाई तालमेल संघर्ष समिति की ओर से 11 दिसंबर से लगातार वाटर सप्लाई और सेनिटेशन के मुख्य दफ्तर के सामने दिए जा रहे धरने के 7वें दिन सतपाल भैणी, दर्शन बेलूमाजरा, हरप्रीत ग्रेवाल की अगुआई में बड़ी संख्या में मुलाजिमों ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 07:18 PM (IST)
जल सप्लाई तालमेल संघर्ष समिति का धरना 7वें दिन भी जारी
जल सप्लाई तालमेल संघर्ष समिति का धरना 7वें दिन भी जारी

जेएनएन, पटियाला

जल सप्लाई तालमेल संघर्ष समिति की ओर से 11 दिसंबर से लगातार वाटर सप्लाई और सेनिटेशन के मुख्य दफ्तर के सामने दिए जा रहे धरने के 7वें दिन सतपाल भैणी, दर्शन बेलूमाजरा, हरप्रीत ग्रेवाल की अगुआई में बड़ी संख्या में मुलाजिमों ने शिरकत की।

धरने को संबोधित करते हुए बलराज मोड़, दर्शन बड़बा, महमा ¨सह धनोला, जसवीर खोखर, हरबीर सुनाम, बलजीत अकबरपुर, बलबीर ¨सह सैनी, सुखराम नवा शहर, बाबू फतेहपुर, हरदेव खियाला, मोहन ¨सह पूनिया, कोमल ¨सह दीवाना, बीकर नागरा, बलवीर ¨सह मंडोली, द¨वदर बल्लू, र¨जदर धालीवाल, गुरमीत पटियाला, मास्टर मोटीवेटर नेता बग्गा मोहाली ने कहा कि मुख्य दफ्तर के साथ संबंधित एनपीएस के दौरान काटे हुए पैसे वापस करना, सर्विस रूल्ज, दर्जा तीन और चार की प्रमोशन, मृतको के वारिसों को नौकरी, जीपीएफ स्टेटमैंटें जारी करना, कांट्रैक्ट और मोटीवेटर को विभाग में शामिल करना आदि मांगों को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मुख्य दफ्तर और सरकार के अडियल रवैया के खिलाफ संघर्ष ओर तेज किया जाएगा। उन्होंने मुलाजिमों का रहता डीए और पे कमिशन जारी और कच्चे कर्मचारियों को तुरंत पक्का किया जाए।

chat bot
आपका साथी