कैबिनेट मंत्री धर्मसोत के खिलाफ रोष प्रदर्शन

नाभा के अलहौरा गेट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री साधु ¨सह धर्मसोत के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:41 PM (IST)
कैबिनेट मंत्री धर्मसोत के खिलाफ रोष प्रदर्शन
कैबिनेट मंत्री धर्मसोत के खिलाफ रोष प्रदर्शन

फोटो 57

जेएनएन, नाभा पटियाला

नाभा के अलहौरा गेट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री साधु ¨सह धर्मसोत के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके विशेष तौर पर पहुंची हलका तलवंडी साबो की विधायक प्रो. बल¨जदर कौर ने कहा की उन्हें पता चला है की केंद्र की ओर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नाभा हलके को करीब 2 करोड रूपए भेजे गए थे परंतु उन्हें जरूरतमंदों को ना देकर उन्हें कौंसिल ने दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जिसके कारण मंत्री नवजोत ¨सह सिद्ध कौंसिल ईओ, व क्लर्क को सस्पैंड करने व प्रधान को नोटिस थमाया था। उन्होंने कहा की इस मामले की असली जड़ नाभा के विधायक व कैबिनेट मंत्री साधु ¨सह धर्मसोत है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री व नाभा हलका के विधायक साधु ¨सह धर्मसोत को स्पष्ट तौर पर कहा की यदि कौंसिल द्वारा 10 दिनों के भीतर लाभपत्रियों को उनके पैसे नही दिए गए तो वह इसके खिलाफ संघर्ष करते हुए धर्मसोत के इस्तीफे की मांग करेंगें। उन्होंने कहा की आज पंजाब के हालात बदतर हो चुके है किसान मंडियो परेशान हो रहे है, अध्यापक अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे है, गरीब लोगों को उनके पैसे नही दिए जा रहे मंत्री केवल अपने खजाने भरने में लगे हुए है। बेअदबी मामलों पर उनका कहना था कि पंजाब के बेअदबी जांच मामलों के बारे में उनका कहना था की यदि सरकार चाहे तो एक फास्टट्रेक के अधीन केस को आगे बढाए जब निजी कामों के लिए मंहगे वकील किए जा सकते तो जहां पंजाब के लोगों की भावनाएं जुड़ी हो वहां क्यों नही हो सकता। उन्होंने कहा की जब पंजाब के लोगों ने बेअदबी मामले में बादलों को माफ नही किया व कांग्रेस भी लोगों की आंखों में धुल नही झोंक सकती उसे भी माफ नही करेगे। इस मौके पार्टी के वरिष्ठ नेता जस्सी सोहियांवाला, एसपी शर्मा, ब्लाक प्रधान न¨रदर शर्मा, चेतन ¨सह, भू¨पदर कलरमाजरी, बलकार ¨सह, गो¨बद ¨सह, निरभै ¨सह समेत कई कार्याकर्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी