अपनी ही जमीन को बचाने के लिए किसान मांग रहा इंसाफ

-पीड़ित किसान ने प्रैस कांफ्रेंस में लगाए पड़ोसी किसान पर जबरन जमीन पर कब्जा करने के आरोप, बो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 09:34 PM (IST)
अपनी ही जमीन को बचाने के लिए किसान मांग रहा इंसाफ
अपनी ही जमीन को बचाने के लिए किसान मांग रहा इंसाफ

-पीड़ित किसान ने प्रैस कांफ्रेंस में लगाए पड़ोसी किसान पर जबरन जमीन पर कब्जा करने के आरोप, बोला पुलस भी नहीं कर रही कार्रवाई जागरण संवाददाता, पटियाला

थाना घनौर के अंतर्गत गांव मघर में एक किसान की जमीन पर उसके ही पड़ोसी किसान जबरन कब्जा करना चाहता है। साल 2011 से खरीदी इस जमीन पर आज तक वह सही ढंग से खेती नहीं कर पा रहे हैं।

मंगलवार को पीड़ित किसान जसमेर ¨सह ने प्रैस कांफ्रेंस करते बताया कि उसने 2011 में नर¨भदर ¨सह ¨भदा से करीब आठ किल्ले जमीन तीस लाख रुपये में खरीदी थी। यह जमीन खरीदने के बाद से वह लगातार परेशानी में है। 2017 में अपनी ही खरीदी हुई जमीन की फसल काटने पर चोरी का केस दर्ज करवा दिया और अदालत से जमानत हासिल करनी पड़ी। उसके पड़ोसियों की एक विधायक के साथ जान-पहचान है, जिस वजह से उनके परिवार पर कई बार जानलेवा हमला भी हुआ है। 2018 में थाना खेड़ी गंडिया में एक बार फिर से जमीनी झगड़े को लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिसके बारे में उसने कहा कि जमीन खरीदने और पैसे देने के बावजूद वह अपनी जमीन पर खेती नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि पड़ोस के खेतों के मालिक उसके खेत भी जबरन खरीदना चाहते हैं लेकिन वह बेचने से इंकार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी