परनीत कौर ने पटियालवियों के सुपुर्द किया राम प्रसाद सेठ पार्क

पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने शनिवार को पटियालावासियों को अपील की कि वह अपने आसपास को साफ सुथरा रखने के साथ साथ वातावरण की शुद्धता के लिए पंजाब सरकार और नगर निगम की तरफ से आरंभ किए प्रयासों में अपना योगदान डालें। परनीत कौर यहां अनारदाना चौक में स्व. राम प्रसाद सेठ के सूरत रहते परिवार की तरफ से अपनाए और विकसित किए पार्क को पटियालवियों के सुपुर्द करने मौके संबोधन कर रही थीं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 06:14 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 07:37 PM (IST)
परनीत कौर ने पटियालवियों के सुपुर्द किया राम प्रसाद सेठ पार्क
परनीत कौर ने पटियालवियों के सुपुर्द किया राम प्रसाद सेठ पार्क

जेएनएन, पटियाला

पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने शनिवार को पटियालावासियों को अपील की है कि वह पर्यावरण की शुद्धता के लिए पंजाब सरकार और नगर निगम की तरफ से शुरू किए गए प्रयासों में अपना योगदान डालें। ये विचार परनीत कौर ने अनारदाना चौक में स्व. राम प्रसाद सेठ के सूरत रहते परिवार की तरफ से अपनाए और विकसित किए पार्क को पटियालवियों के सुपुर्द करने के मौके पर रखे।

स्व. राम प्रसाद सेठ के परिवार ने नगर निगम को 10 सालों में करीब 20 लाख रुपये इस पार्क को संभालने के लिए देने का भरोसा देते हुए पार्क के लिए 8 लाख रुपये खर्च किए हैं। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल ¨सह ने स्व. राम प्रसाद सेठ को पटियाला शहर की मशहूर गण्यमान्य बताते हुए उनकी सेवाओं को याद किया। इस मौके पर पीआरटीसी के चेयरमैन केके शर्मा, नगर निगम के मेयर संजीव शर्मा बिट्टू, मुख्य मंत्री के ओएसडी अमृतप्रताप ¨सह हनी सेखों, शहरी कांग्रेस प्रधान पीके पुरी, ब्लाक प्रधान अनिल मंगला, कौंसलर हैप्पी वर्मा, संदीप मल्होत्रा, पूर्व चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट इंद्रमोहन ¨सह बाजार, पूर्व मेयर अम¨रदर ¨सह बजाज, कुलदीप ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी