सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने में पटियाला नंवर वन

सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बीती 20 अगस्त से शुरू हुई सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 9196 लाभपात्रियों का चार करोड़ 55 लाख 24 हजार रुपए का इलाज सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में मु़फ्त करवाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 12:40 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 12:40 AM (IST)
सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने में पटियाला नंवर वन
सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ लेने में पटियाला नंवर वन

जेएनएन, पटियाला : सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि बीती 20 अगस्त से शुरू हुई सरबत सेहत बीमा योजना के अंतर्गत जिले के 9196 लाभपात्रियों का चार करोड़ 55 लाख 24 हजार रुपए का इलाज सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में मुफ्त करवाया गया है। इसमें से 6093 लाभपात्रियों का पब्लिक क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों का इलाज करवाने में पटियाला पंजाब भर में पहले नंबर पर है। इसी तरह राष्ट्रीय तपेदिक कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत जिला पटियाला में टीबी का इलाज ले रहे मरीजों के खातों में अच्छा खाना-खुराक के लिए एक करोड़ पांच लाख 75 हजार रुपए डालने में पंजाब भर में दूसरे नंबर पर रहा। उन्होंने बताया कि प्रोग्राम के अंतर्गत जितना समय टीबी का मरीज दवा खाता है, उतने समय तक पांच सौ रुपए प्रति महीना अच्छी ़खुराक के लिए मरीज के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि नेशनल वेक्टर बॉर्न डिजी•ा कंट्रोल प्रोग्राम के अंतर्गत जिले में मलेरिया के साल 2018 के 27 मामलों के मुकाबले साल 2019 में 16 केस रिपोर्ट हुए हैं। डेंगू के साल 2018 में हुए 2332 मामलों के मुकाबले साल 2019 में केवल 254 केस ही दर्ज हुए। इसी तरह इस साल जिला में मलेरिया के 40 प्रतिशत और डेंगू के 89 प्रतिशत मामलों में कमी आई है। चिकनगुनिया का इस साल कोई भी केस दर्ज नहीं हुआ। मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष के अंतर्गत साल दौरान 472 कैंसर पीडित मरीजों का राज्य के 19 सरकारी और मान्यता प्राप्त अस्पतालों में से छह करोड़ 31 लाख 62 हजार 500 रुपए का और मुख्यमंत्री हैपेटाईटिस सी रिलीफ फंड के अंतर्गत हैपेटाईटस सी के 1391 मरीजों का जिला अस्पताल में मु़फ्त इलाज करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी