सरकारी स्कूल खानपुर में सांसद डॉ. गांधी ने बनवाया शौचालय

गांव खानपुर के सरकारी स्कूल में पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने 1.25 लाख रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 05:14 PM (IST)
सरकारी स्कूल खानपुर में सांसद डॉ. गांधी ने बनवाया शौचालय
सरकारी स्कूल खानपुर में सांसद डॉ. गांधी ने बनवाया शौचालय

संस, राजपुरा पटियाला

गांव खानपुर के सरकारी स्कूल में पटियाला के सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने 1.25 लाख रुपये की लागत से शौचालय का निर्माण करवाया। इस मौके पर डॉ. गांधी ने कहा कि उन्होंने हमेशा बगैर भेदभाव के एमपी फंड का सदुपयोग कर जिले के एक हजार से ज्यादा स्कूलों में शौचालय, डेस्क व जरूरत का सामान दिया है। उन्होंने कहा कि ब¨ठडा-राजपुरा रेलवे डबल करवाने के लिए वह कई बार रेल मंत्री से मिले और इस प्रोजेक्ट को लेकर आए। इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर पूरे मालवा जोन को इसका लाभ मिलेगा। इसी प्रकार चंडीगढ़-राजपुरा रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन इस लाइन पर जमीन खरीदने के लिए पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार पैसे देने के नाम पर टाल-मटोल कर रही है। इस अवसर पर गुरप्रीत ¨सह, रणजीत ¨सह, महिन्द्र ¨सह, बलजिन्द्र ¨सह, दीदार ¨सह, दर्शन ¨सह, विक्रम काला, स्कूल इंचार्ज सरबजीत कौर, सोनिया रानी, परमिंदर ¨सह, जतिन्द्र ¨सह, हरकेश कौर पूर्व जिला परिषद सदस्य, चरनजीत शर्मा, जसबीर सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी