मतदान के दौरान हो सकती है ¨हसा: चंदूमाजरा

शिरोमणि अकाली दल के सनौर से विधायक ह¨रदरपाल ¨सह चंदूमाजरा ने आज मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में आरोप लगाया कि गांव मिहोणा में मतदान के दो दिन पहले अकाली नेता ¨प्रसपाल से मारपीट की गई और उसके साथ कई अकाली वर्करों पर केस दर्ज कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:14 AM (IST)
मतदान के दौरान हो सकती है ¨हसा: चंदूमाजरा
मतदान के दौरान हो सकती है ¨हसा: चंदूमाजरा

जागरण संवाददाता, पटियाला : शिरोमणि अकाली दल के सनौर से विधायक ह¨रदरपाल ¨सह चंदूमाजरा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में आरोप लगाया कि गांव मिहोणा में मतदान के दो दिन पहले अकाली नेता ¨प्रसपाल से मारपीट की गई और उसके साथ कई अकाली वर्करों पर केस दर्ज कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेसी सरेआम हथियार उठाए घूमते रहे अगर उनके हथियार जमा नहीं हुए तो मतदान के दौरान गांवों में ¨हसा बढ़ सकती है। कांग्रेसी चाहते है कि अकाली दल मतदान के दौरान बूथ न लगा सके। इस मामले की शिकायत एसएसपी पटियाला मनदीप ¨सह सिद्धू से की गई है।

प्रेस कांफ्रेस दौरान अकाली विधायक चंदूमाजरा ने आरोप लगाया कि ¨प्रसपाल पर हमला किया गया और उसने किसी के घर में घुस कर जान बचाई और पुलिस ने उलटा उन्हीं पर केस दर्ज कर लिया। अकाली विधायक ने कहा कि अकाली दल के पूर्व चेयरमैन शेर ¨सह पंजेटा को धमकियां दी जा रही हैं। इलाके के एक कांग्रेसी नेता खुद पर मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी का आशीर्वांद बताते हैं।

चंदूमाजरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेसियों के निशाने पर थेड़ी, फलौली,नंदगढ़, राजगढ़, मिहोणा, पंजेटा, करहड़ी, छन्ना गांव है जहां पुलिस सुरक्षा के विशेष प्रबंध होने चाहिए। विधायक चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस की धक्केशाही के खिलाफ गांव मिहोणा की अकाली दल की महिला ¨वग के सदस्य मोर्चा संभालेगी।

chat bot
आपका साथी