कर्जमाफी के नाम पर सरकारों ने किया मजाक

समाना पटियाला क्रांतिकारी किसान यूनियन की तरफ से एक रोष मार्च निकाल कर समाना के विकाधायक काका रजिंदर सिंह और सुतराणा के विधायक निर्मल सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 01:28 AM (IST)
कर्जमाफी के नाम पर सरकारों ने किया मजाक
कर्जमाफी के नाम पर सरकारों ने किया मजाक

जेएनएन, समाना पटियाला

क्रांतिकारी किसान यूनियन की तरफ से एक रोष मार्च निकाल कर समाना के विधायक काका राजिदर सिंह और शुतराणा के विधायक निर्मल सिंह समाना को मांग पत्र दिया। यूनियन के जिला उपप्रधान करनैल सिंह लंग, समाना ब्लाक प्रधान टेक सिंह ने कहा कि केन्द्र और पंजाब सरकार ने चुनावों के दौरान किसानों से जो वादा किया था उसे आज तक पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का भरोसा दिया था, लेकिन उसे लागू नहीं किया। इसी तरह से पंजाब की कैप्टन सरकार ने भी किसानों की कर्ज माफी के मामले में किसानों से मजाक किया है। जिसके चलते किसान निरंतर आत्महत्याएं करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों के विरोध में पटियाला जिले के सभी मंत्रियों, सांसद और विधायकों को मांग पत्र दिए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत 13 अप्रैल से पसियाणा चौंक और सिद्धूवाल भाखड़ा नहर पुल से पैदल मार्च निकाल कैप्टन अमरिदर सिंह के महल में पहुंच कर मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर साहिब सिंह, प्यारा सिंह, वजीर सिंह, गुरजंट सिंह, बलराज सिंह, जगतार सिंह, निर्भय सिंह, हरभजन सिंह आदि मौजदू थे।

chat bot
आपका साथी