71 बोतल शराब बरामद 3 लोगों पर केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना बनूड़ और थाना पसियाणा पुलिस ने दो मामलों में 71 बोतल अवैध श्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:23 PM (IST)
71 बोतल शराब बरामद 3 लोगों पर केस
71 बोतल शराब बरामद 3 लोगों पर केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना बनूड़ और थाना पसियाणा पुलिस ने दो मामलों में 71 बोतल अवैध शराब बरामद कर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना बनूड़ पुलिस के हवलदार परमजीत ¨सह ने बताया कि जांसला अड्डे के नजदीक मोबाईल टावर की चार दीवारी के अंदर कुछ अज्ञात लोग पुलिस को देखकर वहां से भाग गए और जब पुलिस ने चार दीवारी के आस-पास चे¨कग की तो 24 बोतल शराब बरामद की। वहीं थाना पसियाणा पुलिस ने अनाज मंडी शेरमाजरा से दर्शन ¨सह निवासी गांव मैण को 47 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी