रोजगार मेला : युवाओं ने कम वेतन पर मिले जॉब ऑफर ठुकराए

पिछले साल वी पटियाला लग्गे रोजगार मेले विच्च नौकरी दी आस लै के आया सी नौकरी मिली पर सिर्फ 8000 रुपये दी, ओह वी चंडीगढ़ दी किसे कंपनी विच्च। एैनी घट्ट तनख्वाह विच्च चंडीगढ़ आणा-जाणा ते होर खर्चा चलाणा मुश्किल है, जिस कारण ज्वाइन नी कित्ता। ये दास्तां सोमवार को आइटीआइ रोजगार मेले में नौकरी की तलाश में बलबेड़ा से आए कुलदीप ¨सह ने सुनाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 07:06 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 07:06 PM (IST)
रोजगार मेला : युवाओं ने कम वेतन पर मिले जॉब ऑफर ठुकराए
रोजगार मेला : युवाओं ने कम वेतन पर मिले जॉब ऑफर ठुकराए

गौरव सूद, पटियाला

पिछले साल वी पटियाला लग्गे रोजगार मेले विच्च नौकरी दी आस लै के आया सी नौकरी मिली पर सिर्फ 8000 रुपये दी, ओह वी चंडीगढ़ दी किसे कंपनी विच्च। एैनी घट्ट तनख्वाह विच्च चंडीगढ़ आणा-जाणा ते होर खर्चा चलाणा मुश्किल है, जिस कारण ज्वाइन नी कित्ता। ये दास्तां सोमवार को आइटीआइ रोजगार मेले में नौकरी की तलाश में बलबेड़ा से आए कुलदीप ¨सह ने सुनाई।

सोमवार को यहां सरकारी आइटीआइ (ब्वायज) में रोजगार मेले का उद्घान करने कैबिनेट मंत्री चरनजीत ¨सह चन्नी पहुंचे थे। कुलदीप ने बताया कि 2015 में ग्रेजुएशन पास की है। इसके बावजूद अनस्किल्ड लेबर से भी कम वेतन देकर जलील किया जा रहा है। अगर आज ठीक ठाक वेतन पर नौकरी न मिली तो किसी रोजगार मेले में नहीं जाऊंगा। रोजगार मेले में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को 15 से 20 हजार तक की नौकरी और अंडर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स को 8 से 12 हजार रुपये की जॉब ऑफर की जा रही थी। इसे कैंडिडेट्स ने मौके पर ही नकार दिया। रोजगार मेले में भाग लेने पहुंचे ज्यादातर कैंडिडेट्स पहले भी रोजगार मेलों में भाग ले चुके हैं लेकिन इच्छा अनुसार वेतन और पो¨स्टग ना मिलने के कारण नौकरी ज्वाइन नहीं की। उद्घाटन के बाद रोजगार मेले का जायजा लेते हुए चन्नी ने जहां पहुंचे स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया कि उनके घर के नजदीक अच्छी तनख्वाह पर नौकरी मुहैया करवाई जाएगी। चन्नी ने बताया कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर 9 जगहों पर ऐसे रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं, जो 22 नवंबर तक चलेंगे और इसके बाद पटियाला में राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला लगाया जाएगा और इसमें पंजाब भर के लगभग 20 हजार नौजवानों की भागीदारी होगी। चन्नी ने आइटीआइ का दौरा करते हुए एक करोड़ रुपये से मारुति सुजुकी के सहयोग से तैयार की गई आटो बॉडी रिपेयर और आटो बॉडी पेंट वर्कशॉप का भी जायजा लिया। इसी आइटीआइ में 16 नवंबर को भी रोजगार मेला लगाया जाएगा।

करीब 164 स्टूडेंट्स का चयन

इस मेले में लगभग दो हजार उम्मीदवारों ने भाग लिया। इनमें से 164 के करीब नौजवानों का चयन किया गया। इस मेले में उत्तर भारत की बड़ी कंपनियां जैसे महिन्दरा एंड महिन्दरा, गोदरेज मोहाली, स्वराज इंजन लिमटेड मोहाली, रूप पोलीमर्स, रूप आटोमोटिवस, जीएस अलॉय और 30 अन्य कंपनियां आइटीआइपास, दसवीं, 12वीं, ग्रेजुएट डिप्लोमा और डिग्री होल्डर उम्मीदवारों की चयन के लिए पहुँची। रोजगार मेले के लिए 29 कंपनियों की तरफ से कुल 3229 वेकैंसी पॉजिशन थी। इसमें से दसवीं पास के लिए 479, 12वीं पास के लिए 1215, ग्रेजुएट्स के लिए 500 और आइटीआइ पास के लिए 1035 पोस्टें हैं।

बच्चेयां दे बैठण लई कुछ विछा तां ¨ददे

रोजगार मेले का उद्घाटन करने के बाद जैसे ही चन्नी रोजगार मेले में का जायजा लेने रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंच तो उन्होंने देखा कि नौकरी लेने के लिए पहुंचे स्टूडेंट्स को पार्क में नीचे ही बैठाया हुआ है। इसके बाद चन्नी ने आइटीआइ ¨प्रसिपल को गुस्से में कहा कि बच्चेयां दे बैठण लई कुछ विछा तां ¨ददे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी व्यवस्था करने के आदेश दिए।

फोटो 2

पहले भी मिली थी, कम वेतन के कारण नहीं किया ज्वाइन

दिलबर खान ने बताया कि उन्होंने ग्रेजुएशन की हुई है और इससे पहले भी पटियाला में रोजगार मेले में भाग ले चुके हैं। लकिन उन्हें कम वेतन में चंडीगढ़ भेजा जा रहा रहा था। इस कारण उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने दिलबर को 20,000 रुपए की नौकरी दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

chat bot
आपका साथी