मनभावन चित्रों ने पटियाला शहर को दी नई पहचान

पटियाला शहर को देश के सुंदर शहरों की कतार में शामिल करने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों को विरासती रूप  प्रदान करने का काम चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 06:22 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 06:22 PM (IST)
मनभावन चित्रों ने पटियाला शहर को दी नई पहचान
मनभावन चित्रों ने पटियाला शहर को दी नई पहचान

जागरण संवाददाता, पटियाला

पटियाला शहर को देश के सुंदर शहरों की कतार में शामिल करने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों को विरासती रूप  प्रदान करने का काम चल रहा है। पटियाला शहर के सुंदरीकरण करने के लिए विशेषज्ञ पेंटरों की तरफ से एतिहासिक स्थानों व पंजाबी संस्कृति को दर्शाते मनमोहक चित्र बना कर शहर को एक विरासती रूप प्रदान किया जा रहा है।

शहर के हो रहे सुंदरीकरण के बारे में बताते हुए पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर ने कहा कि विरासती शहर पटियाला को आदर्श शहर बनाने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह निजी तौर पर रूचि ले रहे हैं और काम की प्रगति रिपोर्ट दैनिक आधार पर प्राप्त करते हैं। उन्होंने बताया कि पटियाला शहर के बुनियादी ढांचे में पिछले डेढ़ साल के दौरान काफी विकास हुआ है। इसमें शहर की सड़कों का नवीनीकरण, एलईडी स्ट्रीट लाइटों, आधुनिक मशीनों के साथ सीवरेज की सफाई, नई पार्किंगों का निर्माण, बारादरी बाग की कायाकल्प, भूमिगत कूड़ादान और अब मनभावन दीवार चित्रों के साथ शहर को सुंदर बनाने का काम चल रहा है। परनीत कौर ने बताया कि शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य पिछले डेढ़ साल से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि पटियाला शहर को देश के सुंदर शहरों की कतार में शामिल किया जाएगा और इसके लिए विकास के कार्य इसी तरह किए जाएंगे।

डीसी कुमार अमित ने बताया कि शहर की पुरात्न इमारतों और कुदरती नजारों को शहर के कलाकारों की तरफ से बड़े ही मनमोहक ढंग के साथ दीवारों पर चित्रित किया जा रहा है, जो सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे। उन्होंने बताया कि यह दीवार चित्र शहर के मुख चौराहों और सड़कों पर बनाऐ जा रहे हैं और साथ ही पार्क भी विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें सुंदरता के लिए पुराने समान का प्रयोग किया जा रहा है। इसमें साइकिलों के पुराने चक्के, फ्रेम और पुराने टायर आदि इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

शहर को नया रूप देने के लिए किए जा रहे हैं पूरे प्रयास : डीसी

डीसी कुमार अमित ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से शहर को नया रूप देने के लिए पूरे प्रयत्न किये जा रहे हैं, परन्तु इनकी संभाल में शहर निवासियों का मुख्य योगदान होगा। उन्होंने उम्मीद प्रकट की है कि पटियाला निवासी शहर को सुंदर बनाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।

chat bot
आपका साथी