बार एसोसिएशन के प्रधान, कैशियर, सचिव पदों के चुनाव पांच अप्रैल को

बार एसोसिएशन राजपुरा के 5 अप्रैल को होने वाले चुनावों के नामांकन भरने के दिन चुनाव अधिकारी सुरिदर कौशल और सहायक चुनाव अधिकारी इकबाल सिंह कंबोज के पास इछुक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 06:27 AM (IST)
बार एसोसिएशन के प्रधान, कैशियर, सचिव पदों के चुनाव पांच अप्रैल को
बार एसोसिएशन के प्रधान, कैशियर, सचिव पदों के चुनाव पांच अप्रैल को

फोटो 54

उप प्रधान व सहायक सचिव व लाईब्रेरियन पर बिना मुकाबले उम्मीदवार विजयी संस, राजपुरा, पटियाला

बार एसोसिएशन राजपुरा के 5 अप्रैल को होने वाले चुनावों के नामांकन भरने के दिन चुनाव अधिकारी सुरिदर कौशल और सहायक चुनाव अधिकारी इकबाल सिंह कंबोज के पास इच्छुक उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इस मौके पर चुनाव अधिकारी कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान पद के लिए सुच्चा सिंह रठौर व बलविदर सिंह चाहल ने सेक्रेटरी पद के लिए सुखचैन सिंह सरवारा व शुकांत जोशी ने जबकि कैशियर पद के लिए हर्श शम्मी व गीता भारती ने नामांकन पत्र दाखिल किए है। इसके अलावा उप प्रधान पद के लिए एडवोकेट हरमिदर सिंह बडिग, सहायक सचिव पद के लिए तेजिदर सिंह बाठ तथा लाईब्रेरियन पद के लिए रेणू बाला ऐडवोकेट की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने ओर इनके मुकाबले अन्य कोई उम्मीदवार ना आने पर इन्हें बिना मुकाबले विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधान, कैशियर व सहायक सचिव पद के पांच अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे होने वाले चुनाव में बार एसोसिएशन के 234 सदस्य अपनी वोट का इस्तेमाल करेगें। उसके बाद वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

इस मौके पर एडवोकट आरके जोशी, रकेश मेहता, मनदीप सिंह सरवारा, इकबाल सिंह कंबोज, संजीव चौधरी, रोहित रणदेव इकबाल सिंह नीलपुर सहित अन्य वकील मौजूद थे

chat bot
आपका साथी