हैपी सीडर के साथ गेहूं की बिजाई समय पर और कम लागत में

गांव ललीना ब्लॉक सनौर में प्रगतिशील किसान ते¨जदर ¨सह के खेतों में खेत दिवस का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 07:15 PM (IST)
हैपी सीडर के साथ गेहूं की बिजाई समय पर और कम लागत में
हैपी सीडर के साथ गेहूं की बिजाई समय पर और कम लागत में

जेएनएन, डकाला (पटियाला)

गांव ललीना ब्लॉक सनौर में प्रगतिशील किसान ते¨जदर ¨सह के खेतों में खेत दिवस का आयोजन किया गया। ते¨जदर ¨सह ने हैपी सीडर के साथ 22 एकड़ में गेहूं की बिजाई की हुई है। इस दौरान किसानों को डॉ. शर्मा ने हैपी सीडर के साथ शुरू करने के लिए मुद्दा में गेहूं की बिजाई के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हैपी सीडर के साथ जहां गेहूं की बिजाई समय पर होती है, वहां इस के साथ बिजाई पर आने वाले खर्च भी घटते हैं। उन्होंने बताया कि हैपी सीडर के साथ बीजी हुई गेहूं में घास भी कम होता है, जिस कारण घास पर वाला खर्चा भी घटता है। इस मौके पर किसानों ने देखा कि हैपी सीडर के साथ बीजी गेहूं वाले खेतों में घास की मात्रा नाममात्र है। उन्होंने कहा कि यदि हैपी सीडर के साथ बिजाई की हुई गेहूं के खेतों में गुलाबी सुंडी या सैनिक सुंडी नजर आती है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। खेत दिवस में उपस्थित किसानों ने देखा कि हैपी सीडर के साथ की बिजाई वाले खेतों में फसल बाकी खेतों से अच्छी है और उन्होंने आने वाले साल में हैपी सीडर के साथ गेहूं की बिजाई करन के लिए उत्सुकता दिखाई। इस मौके पर डॉ. विमलप्रीत ¨सह कृषि विकास अफसर ने गेहूं की फसल के नदीन की सही और ढंग के साथ खास करके गिल्ली डंडे को काबू करने के बारे में दवाओं की जानकारी दी और सही तकनीक के साथ स्प्रे करने की हिदायत की।

chat bot
आपका साथी