अनएडिड कॉलेज केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखेंगे समस्याएं

अनएडिड कॉलेज की ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) का प्रतिनिधिमंडल लंबित पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) फंड के लिए मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड इम्पावरमेंट, विजय सांपला और सेंटर मिनिस्टर ऑफ सोशल जस्टिस एंड इम्पावरमेंट, डॉ. थवर चंद गहलौत से 31 जनवरी को नई दिल्ली में मिलेगा ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 06:57 PM (IST)
अनएडिड कॉलेज केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखेंगे समस्याएं
अनएडिड कॉलेज केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखेंगे समस्याएं

जेएनएन, पटियाला

अनएडिड कॉलेज की ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जैक) का प्रतिनिधिमंडल लंबित पोस्टमैट्रिक स्कॉलरशिप (पीएमएस) फंड के लिए मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सोशल जस्टिस एंड इम्पावरमेंट, विजय सांपला और सेंटर मिनिस्टर ऑफ सोशल जस्टिस एंड इम्पावरमेंट, डॉ. थवर चंद गहलौत से 31 जनवरी को नई दिल्ली में मिलेगा ।

जैक के वक्ता, डॉ. अंशु कटारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष अब समाप्त होने की ओर है। पहले से ही बहुत से कॉलेज धनराशि जारी न होने के कारण परेशान हैं। कई कॉलेज केन्द्र सरकार की और 1200 करोड़ के लंबित पीएमएस के कारण 31 मार्च को नॉन प्रोफिटेबल एसेट्स में तबदील हो जाएंगे। जैक के चेयरमैन, अश्वनी सेखडी ने कहा कि भुगतान न होने के कारण कॉलेज को एनपीए अकाउंटस, कब्जे, चेक बाउं¨सग के मामले, सैलरी में देरी, अनएडिड कॉलेज की मैनेजमेंट और स्टॉफ पर मानसिक दबाव जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल में सभी 12 संघों के अध्यक्ष शामिल होंगे, जिनमें डॉ. जेएस धालीवाल, डॉ. अंशु कटारिया, जगजीत ¨सह, चरणजीत ¨सह वालिया, डॉ. गुरमीत ¨सह धालीवाल, अनिल चोपड़ा, निर्मल ¨सह, विपिन शर्मा, जसनीक ¨सह, सुख¨मदर ¨सह चट्ठा आदि शामिल है।

chat bot
आपका साथी