मानसिक शांति के लिए ध्यान जरूरी :

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने पांच पीर रोड स्थित संस्थान के आश्रम में ध्यान शिविर का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 11:12 PM (IST)
मानसिक शांति के लिए ध्यान जरूरी :
मानसिक शांति के लिए ध्यान जरूरी :

जेएनएन, समाना (पटियाला) : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने पांच पीर रोड स्थित संस्थान के आश्रम में ध्यान शिविर का आयोजन किया। इसमें स्वामी विज्ञानानंद ने प्रवचन किए। उन्होंने कहा कि आज मनुष्य के पास भौतिक सुख-सुविधाएं तो है, परंतु मानसिक शांति का अभाव है। इस कारण समाज में आतंकवाद, सामाजिक शोषण, अवसाद, निराशा जैसे समाज अवगुण भी बढ़ रहे हैं। स्वामी जी ने बताया कि आज सम्मोहन को ही ध्यान समझ लिया है, जबकि ऐसा नहीं है। ध्यान में गहरे उतर चुके गुरुदेव साधक के मस्तक पर हाथ रखकर उसे दिव्य दृष्टि प्रदान करते हैं तो साधक ध्येय स्वरूप अपने भीतर ही ईश्वर के ज्योति स्वरूप के दर्शन करता है। तभी ध्यान की प्रक्रिया पूर्ण होती है। ध्यान-शिविर में साधकों ने सामूहिक रूप में ध्यान कर मानसिक शांति को प्राप्त किया। इस मौके पर ज्ञानेशानंद जी, साध्वी शिप्रा भारती, साध्वी प्रीति भारती जी ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर विश्व शांति की कामना भी की। साधकों ने सामूहिक रूप में शांति मंत्र का उच्चारण भी किया। इस शुभ अवसर पर भावपूर्ण भजनों के गायन ने वातावरण को दिव्य एवं प्रभुमय बना दिया। अंत में सभी ने प्रभु की पावन आरती का सामूहिक गान किया। जिनमें मुख्य रूप में चिमन लाल, शिव कुमार, सुनील कुमार, कृपाल कुमार, पवन कुमार, जगदीश कुमार शर्मा, दुर्गनंद, भरत कुमार, दिनेश कुमार, सूरज कुमार, बलबीर सिंह, अमरीक सिंह, बलवंत सिंह, हरविदर सिंह, दर्शन सिंह, जसवंत सिंह, गुरमुख सिंह, तेजा सिंह व जसपाल सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी