पहले वर्करों का जाना हाल फिर किया आराम

जागरण संवाददाता पटियाला लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे कड़ा इम्तिहान कांग्रेसी उम्मीदवार परनीत कौर का रहा। पटियाला में विकास की देवी से मशहूर परनीत कौर ने दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आराम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 11:55 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 06:28 AM (IST)
पहले वर्करों का जाना हाल फिर किया आराम
पहले वर्करों का जाना हाल फिर किया आराम

जागरण संवाददाता, पटियाला: लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे कड़ा इम्तिहान कांग्रेसी उम्मीदवार परनीत कौर का रहा। पटियाला में विकास की देवी से मशहूर परनीत कौर ने दो महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आराम किया है। रविवार को मतदान के बाद से ही कांग्रेसी वर्कर और पहचान वाले उनसे मिलने पहुंचे। देर रात तक चले इस सिलसिले के बाद परनीत कौर की सुबह भी कुछ ऐसी ही हुई। हालांकि भागदौड़ कारण तबीयत में कुछ ढीलापन रहा बावजूद इसके पहले उन्होंने पार्टी वर्करों से मुलाकात की।

परनीत कौर का दिन भी दूसरे उम्मीदवारों की तरह फुर्सत भरा रहा। जानकारी के मुताबिक आज केवल पार्टी वर्करों से ही मुलाकात की। चुनावी नतीजों की इंतजार करने तक वे फिलहाल विराम लेंगी। परनीत के अलावा उनका परिवार भी अपने निजी कार्यं में व्यस्त रहा। कुछ वर्करों ने परनीत कौर को एडवांस में बधाई दी तो उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम से पहले कुछ नहीं। नतीजे आने के बाद वे फिर एक नई एनर्जी से साथ शहर वासियों के साथ खड़ी रहेंगी और विकास मे कमी नहीं आने देगी। उनके मुलाकात करने वाले कांग्रेसी वर्करों के मुताबिक चुनाव में भाग दौड़ और जरूरत से ज्यादा लोगों की चिता करना उनका स्वभाव है। जिस कारण लोग उनके साथ जुड़े है। फिलहाल 23 मई को आने वाले चुनावी परिणामों का इंतजार है और इस बार पंजाब में कांग्रेस की एक तरफा जीत पक्की है।

chat bot
आपका साथी