ईसाई महिला दफनाने को पंचायत ने नहीं दी जगह

समाना (पटियाला) समाना के पास के गांव मियालकलां में ईसाई परिवार की मृतक महिला के शव को दफनाने के लिए गांव की पंचायत ने जगह नहीं दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:52 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:09 AM (IST)
ईसाई महिला दफनाने को पंचायत ने नहीं दी जगह
ईसाई महिला दफनाने को पंचायत ने नहीं दी जगह

जेएनएन, समाना (पटियाला) : समाना के पास के गांव मियालकलां में ईसाई परिवार की मृतक महिला के शव को दफनाने के लिए गांव की पंचायत ने जगह नहीं दी। पंचायत के इस रवैये के खिलाफ ईसाई भाईचारे के लोगों ने गांव की सड़क जाम कर प्रशासन और गांव पंचायत के खिलाफ नारेबाजी की। ईसाई भाईचारे ने सरकार से कब्रिस्तान के लिए जगह की मांग की। तहसीलदार संदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर रोष जताने वालों को विश्वास में लेकर मृत महिला के शव को खेतों में दफनाया।

इस मौके मृतक औरत स्वर्ण कौर के लड़के मानक ईसा मसीह, बिक्की, गुरमीत, रानी ने बताया कि उनका परिवार करीब 70 सालों से इस गांव में रह रहा हैं परंतु अभी तक उनको पक्के तौर पर कब्रिस्तान के लिए जगह नहीं दी गई। जिस कारण उनकी 90 साल की मां के देहांत के बाद उनको दफन करने में मुश्किल आई। उन्होंने कहा कि अगर ईसाई भाईचारे में कोई मौत हो जाती है तो मृतक को दफनाने के लिए जो जगह दी जाती है। वहां कब्जा कर लिया जाता है। यही कारण है कि उनको हर बार मृतकों को दफनाने में परेशान होना पड़ता है। इस मौके उपस्थित गांव के लोगों ने बताया कि पिछले साल गांव की पंचायत ने ईसाई भाईचारे को कब्रिस्तान के लिए जगह देने के लिए एक प्रस्ताव पास किया गया था परंतु अभी तक उस प्रस्ताव पर कोई अमल नहीं हुआ।

गांव की महिला सरपंच के ससुर नछत्तर सिह ने बताया कि मृतक औरत की लाश को दफनाने के लिए गांव के लोगों की सहमति के साथ मौके पर प्रबंध किया गया है और ईसाई भाईचारे को पक्के तौर पर कब्रिस्तान के लिए जगह भी जल्दी दी जाएगी। इस संबंध में तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि मृतका की लाश को गांव के लोगों की सहमति के साथ एक गांव के किसान के खेत में दफना दिया गया है और जल्दी कब्रिस्तान का प्रबंध कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी