जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, एक संक्रमित

जिले में जहां कोविड का एक पाजिटिव मरीज आया है वहीं रविवार को कैंपों में 652 लोगों ने टीका लगवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:39 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:39 PM (IST)
जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, एक संक्रमित
जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, एक संक्रमित

जागरण संवाददाता, पटियाला :

जिले में रविवार को जहां कोविड का एक पाजिटिव मरीज आया है, वहीं रविवार को कैंपों में 652 लोगों ने टीका लगवाया है। इस दौरान घर-घर दस्तक अभियान में सेहत विभाग की टीमों ने 10 गांवों के 462 घरों का दौरा करके 353 लोगों को पहली व दूसरी डोज का टीका लगाया है।

सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी ने बताया कि 176 लोग ऐसे मिले जिन्होंने पहली डोज भी नहीं लगवाई हुई थी। जबकि 109 को पहली खुरा का टीका लगा दिया। 267 ऐसे लोग मिले जिनको पहली डोज के बाद समय पूरा हो गया था तो उनमें से 244 लोगों को मौके पर दूसरी डोज दी गई। उन्होंने बताया कि रविवार को 652 को लगे टीके के साथ टीकाकरण की संख्या 15 लाख 21 ह•ार 685 हो गई है।

सिविल सर्जन ने बताया कि 1061 कोविड रिपोर्टों में से एक कोविड पाजिटिव है, जो पटियाला शहर का है। अब कोविड पाजिटिव मामलों की संख्या 48,970 हो गई है। कोविड से ठीक वाले मरीजों की संख्या भी 47588 है। इस समय एक्टिव मामले 21 हैं, जबकि कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति कि मौत होने के कारण मृतकों की संख्या 1361 हो गई है। सेहत विभाग की टीमों ने आज 479 कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक कोविड जांच के लिए 10,39,275 सैंपल लिए हैं।

chat bot
आपका साथी