आरोपितों के गूगल-पे व पेटीएम खातों की जांच शुरू

ओकू ने आरोपितों की बैंक डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 05:52 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 05:52 AM (IST)
आरोपितों के गूगल-पे व पेटीएम खातों की जांच शुरू
आरोपितों के गूगल-पे व पेटीएम खातों की जांच शुरू

प्रेम वर्मा, पटियाला

बनूड़ स्थित होटल कम मैरिज पैलेस में कैसिनो चलाने वालों की बैंक डिटेल्स को लेकर ओकू (आर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट) ने आरोपितों की बैंक डिटेल्स की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपितों के पेटीएम व गूगल पे अकाउंट की जानकारी हासिल कर ली है और इन खातों में हुई ट्रांजेक्शन की लिस्ट भी प्राप्त कर ली है। इन अकाउंट्स के जरिए लाखों रुपये की ट्रांजैक्शन हुई है। आरोपितों ने एक साथ कई अकाउंट अलग-अलग बैंक व मोबाइल नंबर के जरिए खोल रखे थे। इन खातों के जरिए हुई छोटी व बड़ी हर रकम की पड़ताल होगी। यहां तक कि पेमेंट भेजने व रिसीव करने के कारणों को लेकर भी सभी लोगों से जवाबतलबी की जाएगी। इसके लिए ओकू अधिकारियों ने एक अलग टीम बना दी है जबकि मुख्य आरोपितों की संबंधी एसपी जसकीरत सिंह खुद पड़ताल कर रहे हैं।

आरोपितों के बैंक खातों व आनलाइन ट्रांजैक्शन वाले अकाउंट की पड़ताल के साथ-साथ होटल कम मैरिज पैलेस को पक्के तौर पर सील करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस संबंध में एक लेटर डिप्टी कमिश्नर पटियाला कुमार अमित के पास भेजा गया है ताकि इसे तुरंत सील किया जा सके। दूसरा लेटर ओकू ने एक्साइज डिपार्टमेंट को लिखा है ताकि बार लाइसेंस व होटल लाइसेंस को तुरंत रद किया जा सके। तीसरा लेटर लोकल स्तरीय डीएसपी को लिखा गया है, जिनके जरिए इन होटल को एनओसी जारी की जाती है। इन सभी लेटर पर एक्शन लेते हुए संबंधित विभाग द्वारा होटल को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। सीलिग के लिए तीनों विभागों के अधिकारियों को लेटर भेज चुके हैं ताकि इसे पर्मानेंट बंद किया जा सके। मुख्य आरोपितों की बैंक की डिटेल्स अभी नहीं पहुंची है लेकिन आनलाइन खातों की लिस्ट पहुंच चुकी है। इस पर काम शुरू कर दिया है ताकि हर ट्रांजैक्शन के बारे में पूछताछ कर सके।

जसकीरत सिंह, एसपी, ओकू

chat bot
आपका साथी