मोहित महिदरा ने रखा मंदिर के हाल का नींव पत्थर

प्राचीन मंदिर श्री नैना देवी जी एसएसटी नगर में सर्वहित सद्भावना चेरिटेबल सोसायटी की तरफ से मंदिर में पहली मंजिल पर हाल कमरे का नींव पत्थर यूथ कांग्रेस के प्रदेश वाइस प्रधान मोहित महिदरा ने रखा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 04:48 PM (IST)
मोहित महिदरा ने रखा मंदिर के हाल का नींव पत्थर
मोहित महिदरा ने रखा मंदिर के हाल का नींव पत्थर

जागरण संवाददाता, पटियाला : प्राचीन मंदिर श्री नैना देवी जी एसएसटी नगर में सर्वहित सद्भावना चेरिटेबल सोसायटी की तरफ से मंदिर में पहली मंजिल पर हाल कमरे का नींव पत्थर यूथ कांग्रेस के प्रदेश वाइस प्रधान मोहित महिदरा ने रखा। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान विमल शर्मा ने बताया कि इस हाल पर लगभग 15 लाख रुपये खर्च होगा। मौके पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन संतलाल बांगा, एमसी रिची डकाला, एमसी राजू शर्मा, एमसी मौदगिल, शिवसेना के प्रधान रविदर सिगला, प्रवीन गोयल, गुलाब राय गर्ग, जगजीत सिंह के अलावा शहर के लोग विशेष तौर पर हाजिर हुए तथा मंदिर हाल के लिए सहयोग देने का भरोसा दिया। इस मौके पर मोहित महिदरा के साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन संत लाल बांगा ने मंदिर में शीश भी नवाया। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव इंजीनियर रवि ठाकुर, सीनियर वाइस प्रधान जसपाल गुप्ता, पैटर्न जयभूषन मलिक, पैटर्न पीडी गुप्ता, कैशियर राजेश बंसल, सुरेश मित्तल, सुरेश कुमार गर्ग, सीएम पांधी, डा. अंकुश कांसल प्रिसिपल पोलिटेक्निक कालेज, राजकुमार काकड़िया, संजीव नंदा ने मोहित मोहिदरा का मंदिर के निर्माण के लिए आभार जताया।

chat bot
आपका साथी