विधायक ने गांवों में विकास कार्य का उद्घाटन किया

राजपुरा (पटियाला) स्मार्ट विलेज मु के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए करवाई गई वर्चुअल मीटिग के मद्देनजर हलका राजपुरा के विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने हलके अलग अलग गांवो में विकास कार्यों का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 12:54 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:10 AM (IST)
विधायक ने गांवों में विकास कार्य का उद्घाटन किया
विधायक ने गांवों में विकास कार्य का उद्घाटन किया

फोटो 37

संस, राजपुरा (पटियाला) : स्मार्ट विलेज मु के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए करवाई गई वर्चुअल मीटिग के मद्देनजर हलका राजपुरा के विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने हलके अलग अलग गांवो में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके गांव उक्कसी सैणिया और गांव धुमा में कहा कि हलका राजपुरा के गांवों के विकास कार्यों के लिए 15 करोड़ की अनुदान पंजाब सरकार की तरफ से दी है जो कि नये बनने वाले शमशान घाट, गलियों -नालियों, धर्मशाला, पानी की निकासी और गांवों के अन्य विकास पर खर्च की जाएगी। विधायक हरदयाल सिंह कंबोज ने गांव उकसी सैणिया के साथ गांव भप्पल, कोटला, संधरौर और धुमा में विकास कार्य किए जाएगे। इस मौके ब्लाक समिति राजपुरा के चेयरमैन सरबजीत सिंह माणकपुर,मनोहर लाल, बिट्टू, मुंशी राम सरपंच, मनजीत कौर मौजूद रहे।

प्रिस--

chat bot
आपका साथी