कॉपी..एमएचआरडी मंत्री 27 अगस्त को पंजाब अनएडिड कॉलेजों को करेंगे संबोधित

27 अगस्त को नई शिक्षा नीति 2020 पर विचार विमर्श के लिए एक शिक्षा संवाद का आयोजन करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 03:32 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 03:32 PM (IST)
कॉपी..एमएचआरडी मंत्री 27 अगस्त को पंजाब अनएडिड कॉलेजों को करेंगे संबोधित
कॉपी..एमएचआरडी मंत्री 27 अगस्त को पंजाब अनएडिड कॉलेजों को करेंगे संबोधित

संस, राजपुरा (पटियाला) : ज्वाइंट एसोसिएशन ऑफ कॉलेज जैक 27 अगस्त को नई शिक्षा नीति 2020 पर विचार विमर्श के लिए एक शिक्षा संवाद का आयोजन करेगा। डॉ. रमेश पोखरीयाल निशंक केंद्रीय शिक्षा मंत्री इस अवसर पर मुख्यातिथि होंगे। इस संबंध में जूम एप पर जैक के सभी सदस्यों ने ऑनलाइन मीटिग की। इसमें चरणजीत सिंह वालिया मुख्य संरक्षक, मनजीत सिंह संरक्षक, जगजीत सिंह अध्यक्ष, डॉ. गुरमीत सिंह धालीवाल चेयरमैन, डॉ. अंशु कटारिया को-चेयरमैन, निर्मल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जसनिक सिंह, डॉ. सतविदर संधू, विपन शर्मा, उपाध्यक्ष, सुखमंदर सिंह महासचिव, शिमांशु गुप्ता वित्त सचिव और एस राजिदर धनोआ सचिव आदि शामिल थे।

डॉ. मधु चितकारा प्रो. चांसलर चितकारा यूनिवर्सिटी और शंकर वनवराय संयुक्त संवाददाता कुमार गुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी पेनलिस्ट होंगे, जगजीत सिंह अध्यक्ष मध्यस्थ होंगे, अशोक मित्तल चांसलर एलपीयू, डॉ. एच चर्तुवेदी डायरेक्टर बीमटेक, डॉ. जी विश्वनाथन लोगों को संबोधित करेंगे और डॉ. प्रशांत भल्ला सभी का धन्यवाद करेंगे।

तकनीकी सत्र में डॉ. संजय शामराव लोगों को संबोधित करेंगे जबकि प्रोफेसर राज कुमार वाईस चांसलर पंजाब यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर सरित कुमार दास डायरेक्टर आइआइटी रोपड़, डॉ. अंशु कटारिया इस कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण देंगे और डॉ. गुरमीत सिंह धालीवाल सभी का धन्यवाद करेंगे।

chat bot
आपका साथी