मेडिकल कैंप 24 को

पेंट प्लाई एंड हार्डवेयर डीलर एसोसिएशन की मीटिग प्रधान राकेश गुप्ता की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Nov 2019 01:17 AM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:31 AM (IST)
मेडिकल कैंप 24 को
मेडिकल कैंप 24 को

जागरण संवाददाता, पटियाला : पेंट, प्लाई एंड हार्डवेयर डीलर एसोसिएशन की मीटिग प्रधान राकेश गुप्ता की अगुवाई में हुई। मीटिग के दौरान वीर हकीकत राय स्कूल में मेडिकल कैंप लगाने का फैसला किया गया। राकेश गुप्ता ने बताया कि वीर हकीकत राय स्कूल में 24 नवंबर को मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। कैंप में विकलांग को फ्री नकली अंग, कम सुनने वालों को मशीन और 15 दिन की फ्री दवा दी जाएगी। कैंप सुबह 9.30 से शुरू होकर 1.30 तक चलेगा। इस मौके पर सत्य प्रकाश, गिरीश बांसल, राजन सिगला, विरेंद्र गर्ग, सुखम आहूजा, संजीव जैन, बलबीर सिंह, मनोज गुप्ता, आशु बांसल, एसपी गोयल व राजा विवेक गोयल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी