लेटर बम फेंकने वाला एसआइ ड्यूटी से गैरहाजिर

गुमनाम पत्र के मामले में खुलासा होने के बाद से ही जसबीर सिंह ड्यूटी से गैर हाजिर है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:51 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:17 AM (IST)
लेटर बम फेंकने वाला एसआइ ड्यूटी से गैरहाजिर
लेटर बम फेंकने वाला एसआइ ड्यूटी से गैरहाजिर

जागरण संवाददाता, नाभा : बठिडा के प्रेस क्लब के बाहर 25 सितंबर को नाभा जेल में गैंगस्टरों के आतंकी कनेक्शन को लेकर एसआई जसवीर सिंह द्वारा फेंके गए गुमनाम पत्र के मामले में खुलासा होने के बाद से ही जसबीर सिंह ड्यूटी से गैर हाजिर है। इसकी पुष्टि करते हुए नाभा की मैक्सीमल सिक्योरिटी जेल के सुपरिंटेंडेंट रमनजीत सिंह भंगू ने बताया आरोपित सब इंस्पेक्टर के खिलाफ अगली कार्रवाई के लिए हेड ऑफिस को लिख दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि धमकी भरी गुमनाम चिट्ठी बारे पता चलने के बाद हैरान हो गए थे क्योंकि जेल में सिक्योरिटी काफी टाइट है। यह सारा ड्रामा गुरप्रीत सिंह डिप्टी सुपरिटेंडेंट की तरक्की रुकवाने के लिए किया गया था, क्योंकि एसआई जसबीर सिंह को लगता था कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट गुरप्रीत सिंह उससे ज्यादा ड्यूटी करवाता है। इसी की रंजिश में आरोपित जसबीर सिंह ने पत्र फेंका था।

जेल सुपरिटेंडेंट रमनजीत सिंह भंगू ने बताया कि शुक्रवार को विभाग की ओर से सीनियर अधिकारियों की टीम ने जेल में विजिट करना था, लेकिन किसी कारण टीम आज जेल नहीं पहुंच सकी। फिलहाल उनके द्वारा आरोपित जसवीर सिंह खिलाफ रिपोर्ट तैयार करके सीनियर अधिकारियों के पास भेज दी गई है। उन्होंने कहा कि नाभा जेल पूरी तरह सुरक्षित है और जेल में कोई भी गैर कानूनी गतिविधि करने वाले खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी