नहर से लाश निकालने गए गोताखोर की हादसे में टांग टूटी

समाना इलाके में नहर में डूबे व्यक्ति की लाश निकालने के लिए पटियाला से गए गोताखोर की सड़क हादसे में टांग टूट गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:15 AM (IST)
नहर से लाश निकालने गए गोताखोर की हादसे में टांग टूटी
नहर से लाश निकालने गए गोताखोर की हादसे में टांग टूटी

जागरण संवाददाता.पटियाला

समाना इलाके में नहर में डूबे व्यक्ति की लाश निकालने के लिए पटियाला से गए गोताखोर की सड़क हादसे में टांग टूट गई। गोताखोर की पहचान रमेश कुमार उम्र करीब 42 साल निवासी गियान कालोनी सूल्लर के रूप में हुई है। भोले शंकर डाइवर्स क्लब के प्रधान शंकर भारद्वाज ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि रमेश कुमार शुतराणा इलाके में सड़क हादसे का शिकार हुआ है। वह समाना में नहाते समय डूबे व्यक्ति की लाश बरामद करवाने के लिए मदद के लिए पटियाला से निकला था। हादसे के बाद वह जख्मी हुआ तो स्थानीय डाक्टर से इलाज करवाया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद राजिदरा अस्पताल में लाकर उसका इलाज शुरू करवाया है। शंकर भारद्वाज ने कहा कि रमेश के परिवार में पांच बच्चे हैं, जिनके पालन पोषण का जिम्मा रमेश पर ही है। हादसे में टांग टूटने के बाद वह लाचार हो गया है और घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। वह सरकार से मांग करते हैं कि रमेश की आर्थिक तौर पर मदद की जाए।

(प्रेम वर्मा)

chat bot
आपका साथी