सरकार कोरोना मरीजों को दे सुविधा : लालका

पंजाब व केंद्र सरकार की लापरवाही से पंजाब के कोरोना मरीजों की मृत्यु दर में इजाफा हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:54 PM (IST)
सरकार कोरोना मरीजों को दे सुविधा : लालका
सरकार कोरोना मरीजों को दे सुविधा : लालका

जेएनएन, नाभा (पटियाला) : पंजाब व केंद्र सरकार की लापरवाही से पंजाब के कोरोना मरीजों की मृत्यु दर में इजाफा हो रहा है। सरकार द्वारा कोरोना मरीजों को संभालने के लिए उचित कदम नही उठाए गए। उक्त बात शिअद के पूर्व हलका इंचार्ज मक्खन सिंह लालका ने नाभा में कहे। लालका ने कहा कि मुख्यमंत्री कै. अमरिदर को कोरोना मरीजों का जीवन बचाने के लिए सुविधाएं मुहैया करवानी चाहिए तथा बिना उपयोग किए वेंटीलेटरों को चालू करवाने के लिए स्टाफ भर्ती करे। मौके पर यूथ आकली दल के मुख्य प्रवक्ता जस्सा सिंह खोख, जत्थेदार गुरमुख सिंह, जत्थेदार तेजिदर सिंह कपूर वरिष्ठ अकाली नेता, सेवानिवृत्त मास्टर अजमेर सिंह चीमा, जसवीर सिंह छिदा, सुपिंदर सिंह गलवट्टी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी